Move to Jagran APP

India Canada Row: 'आतंकियों को शरण देता है कनाडा', ऑस्ट्रेलिया के साथ टू प्लस टू वार्ता में भारत ने दिया दो टूक जवाब

कनाडा के एक बेहद करीबी मित्र देश ने भारत के साथ विशेष बैठक में आतंकी हरदीप सिंह गुज्जर की हत्या का मामला उठाया।विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बाद में संवाददाता सम्मेलन में बताया कि विदेश मंत्री पेनी वोंग को भारत-कनाडा के मौजूदा कूटनीतिक विवाद के बारे में बताया। हमारे लिए मुख्य मुद्दा यह है कि कनाडा में अतिवादियों व कट्टरपंथियों को शरण दी जा रही है।

By Jagran NewsEdited By: Sonu GuptaUpdated: Tue, 21 Nov 2023 10:51 PM (IST)
Hero Image
भारत विरोधी गतिविधियों को बढ़ावा दे रहा कनाडा। फाइल फोटो।
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। एक महीने के भीतर दूसरी बार कनाडा के एक बेहद करीबी मित्र देश ने भारत के साथ विशेष बैठक में आतंकी हरदीप सिंह गुज्जर की हत्या का मामला उठाया। इस मित्र देश को भारत ने साफ तौर पर बता दिया कि कनाडा भारत विरोधी गतिविधियों को बढ़ावा दे रहा है। पहले 10 नवंबर, 2023 को भारत व अमेरिका के विदेश व रक्षा मंत्रियों की बैठक में यह मुद्दा उठा था और फिर 21 नवंबर को आस्ट्रेलिया के साथ हुई टू प्लस टू वार्ता में यह मामला उठा।

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने क्या कहा?

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बाद में संवाददाता सम्मेलन में बताया कि विदेश मंत्री पेनी वोंग को भारत-कनाडा के मौजूदा कूटनीतिक विवाद के बारे में बताया। हमारे लिए मुख्य मुद्दा यह है कि कनाडा में अतिवादियों व कट्टरपंथियों को शरण दी जा रही है। वोंग ने हमारी बात को बहुत ही ध्यान से सुना है। आस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री ने इस बारे में कुछ खास नहीं कहा।

यह भी पढे़ंः भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरी टू प्लस टू वार्ता, रक्षा सहयोग बढ़ाने सहित इन मुद्दों पर हुई बातचीत

आस्ट्रेलिया और अमेरिका कनाडा के करीबी राष्ट्र

आस्ट्रेलिया और अमेरिका दोनों ही कनाडा के बेहद करीबी राष्ट्र हैं। निज्जर हत्याकांड में भारतीय एजेंसियों का हाथ होने को लेकर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का बयान आने के बाद से उक्त दोनों देश परोक्ष तौर पर उनकी बात का समर्थन करते रहे हैं। आस्ट्रेलिया और अमेरिका का कहना है कि भारत को कनाडा की तरफ से की जा रही जांच में पूरा सहयोग करना चाहिए।

कनाडा ने नहीं दिया कोई सुबूत

भारत का कहना है कि कनाडा ने अभी तक कोई सुबूत ही नहीं दिया। बहरहाल, इस बारे में अलग मत होने के बावजूद भारत और आस्ट्रेलिया के बीच हुई 'टू प्लस टू वार्ता' में द्विपक्षीय सहयोग के कई आयामों पर बात हुई। साथ ही हिंद प्रशांत क्षेत्र की स्थिति, चीन के रवैये, क्वाड संगठन की भावी बैठक को लेकर भी चर्चा हुई। बैठक में दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के अलावा भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और आस्ट्रेलिया के रक्षा मंत्री रिचर्ड मा‌र्ल्स भी उपस्थित थे।

समग्र आर्थिक सहयोय समझौते पर हुई चर्चा

जयशंकर ने बताया कि समग्र आर्थिक सहयोय समझौते (सेपा) पर भी अहम चर्चा हुई है। दोनों देशों के छात्रों व पेशेवरों को आसानी से एक दूसरे देश में आने-जाने व काम करने के विकल्प पर भी बात हुई है।

हिंद प्रशांत क्षेत्र की स्थिति हो रही चुनौतीपूर्ण

जयशंकर व वोंग ने बताया कि हिंद प्रशांत क्षेत्र की स्थिति लगातार चुनौतीपूर्ण हो रही है। इसको देखते हुए भारत व आस्ट्रेलिया अपने मौजूदा रणनीतिक रिश्ते को और ज्यादा मजबूत करने को तैयार हुए हैं। दोनों देश सिर्फ हिंद प्रशांत क्षेत्र में ही नहीं, बल्कि विश्व के दूसरे हिस्सों में भी अपने सहयोग को बढ़ाएंगे। रक्षा क्षेत्र में सहयोग पर खास तौर पर ध्यान दिया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः India Canada Row: हिंदू मंदिर को खालिस्तान समर्थकों ने सरेआम दी धमकी, भारतीय मूल के MP आर्य ने की कार्रवाई की मांग