Move to Jagran APP

Canada: कनाडा के दो आम चुनावों में चीन ने किया था गुपचुप हस्तक्षेप, खुफिया विभाग की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

कनाडा ने चीन पर चुनाव में दखल देने का आरोप लगाया है। रिपोर्टों के अनुसार कनाडा की खुफिया एजेंसी सीएसआइएस ने कहा है कि चीन ने कनाडा के दो चुनावों में गुपचुप तरीके से दखल दिया। प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा गठित आयोग को ब्रीफिंग के दौरान सीएसआइएस ने कहा हम जानते हैं कि चीन ने गुपचुप तरीके से 2019 और 2021 में हुए दोनों चुनावों में दखल दिया था।

By Jagran News Edited By: Jeet Kumar Updated: Wed, 10 Apr 2024 06:00 AM (IST)
Hero Image
कनाडा के दो आम चुनावों में चीन ने किया था गुपचुप हस्तक्षेप
आइएएनएस, नई दिल्ली। कनाडा ने चीन पर चुनाव में दखल देने का आरोप लगाया है। रिपोर्टों के अनुसार कनाडा की खुफिया एजेंसी केनेडियन सिक्योरिटी इंटेलिजेंस सर्विस (सीएसआइएस) ने कहा है कि चीन ने कनाडा के दो चुनावों में गुपचुप तरीके से दखल दिया। प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा गठित आयोग को ब्रीफिंग के दौरान सीएसआइएस ने कहा, हम जानते हैं कि चीन ने गुपचुप तरीके से 2019 और 2021 में हुए दोनों चुनावों में दखल दिया था।

दोनों चुनावों में जस्टिन ट्रूडो की पार्टी को जीत मिली

गौरतलब है कि इन दोनों चुनावों में जस्टिन ट्रूडो की पार्टी को जीत मिली थी। दस्तावेज में आगे आरोप लगाया गया कि कई राजनीतिक दल शामिल थे और कम से कम 11 उम्मीदवारों और 13 स्टाफ सदस्यों को चीनी सरकार द्वारा विदेशी हस्तक्षेप में फंसाया गया था। इस बीच, जांच में पहले पेश किए गए एक अन्य सीएसआईएस दस्तावेज में सात लिबरल उम्मीदवारों और कनाडा की कंजर्वेटिव पार्टी के चार उम्मीदवारों का उल्लेख किया गया था।