Move to Jagran APP

SII निर्मित BCG वैक्सीन के कनाडा निर्यात को मिली मंजूरी, Urinary Bladder Cancer का इलाज होगा संभव

आधिकारिक सूत्रों ने 24 जुलाई (सोमवार) को कहा कि सरकार ने मूत्राशय के कैंसर के इलाज के लिए इम्यूनोथेरेपी के लिए भारत के सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा निर्मित बीसीजी वैक्सीन को कनाडा के निर्यात की मंजूरी दे दी है। उन्होंने बताया कि सीरम इंस्टीट्यूट के निदेशक प्रकाश कुमार सिंह ने डीसीजीआई को पत्र लिखकर कनाडा में इम्यूनोथेरेपी के लिए बीसीजी निर्यात करने की मंजूरी मांगी थी।

By AgencyEdited By: Ashisha Singh RajputUpdated: Mon, 24 Jul 2023 05:34 PM (IST)
Hero Image
दुनिया भर में यूरिनरी ब्लैडर कैंसर के मामले बढ़ रहे हैं।
नई दिल्ली, पीटीआई। दुनिया भर में यूरिनरी ब्लैडर कैंसर के मामले बढ़ रहे हैं। ये समस्या उन कोशिकाओं में शुरू होती है, जो मूत्राशय के अंदर होती हैं। ब्लैडर कैंसर एक ऐसी गंभीर समस्या है, जिसे नजरअंदाज करना जानलेवा हो सकता है। इस बीच, इसके मरीजों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है।।

SII बीसीजी वैक्सीन को कनाडा के निर्यात के लिए दी मंजूरी

आधिकारिक सूत्रों ने 24 जुलाई (सोमवार) को कहा कि सरकार ने मूत्राशय के कैंसर के इलाज के लिए इम्यूनोथेरेपी के लिए भारत के सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा निर्मित बीसीजी वैक्सीन को कनाडा के निर्यात की मंजूरी दे दी है।

डीसीजीआई को पत्र लिखकर मांगी गई थी मंजूरी

अधिकारीयों ने बताया कि सीरम इंस्टीट्यूट के निदेशक प्रकाश कुमार सिंह ने भारतीय औषधि नियंत्रक (डीसीजीआई) को पत्र लिखकर कनाडा में इम्यूनोथेरेपी के लिए बीसीजी निर्यात करने की मंजूरी मांगी थी, जिसके बाद यह अनुमति दी गई है।

क्या है बीसीजी वैक्सीन

इम्यूनोथेरेपी के रूप में बीसीजी एक जीवित फ्रीज-सूखे तैयारी है, जो माइकोबैक्टीरियम बोविस (बैसिलस कैलमेट गुएरिन) के क्षीण तनाव से प्राप्त होती है। सूत्रों ने कहा कि उत्पाद इंट्रावेसिकल इंस्टिलेशन के लिए है और सीरम इंस्टीट्यूट से 40 मिलीग्राम और 80 मिलीग्राम में उपलब्ध है।

थेरेपी के हिस्से के रूप में, वैक्सीन को एक कैथेटर के माध्यम से मूत्राशय में डाला जाता है, जहां यह एक विशिष्ट अवधि के लिए मूत्राशय की परत में रहता है और कोशिकाओं को प्रभावित करता है और शरीर के अन्य हिस्सों को प्रभावित किए बिना कैंसर से लड़ता है।