Hero Moto Corp के सीईओ पवन मुंजाल के खिलाफ मुकदमा, जालसाजी और धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने बनाया आरोपी
वसंत कुंज नार्थ थाना पुलिस ने हीरो मोटोकार्प के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) पवन मुंजाल के विरुद्ध जालसाजी धोखाधड़ी के आरोप में मामला दर्ज किया है। एचएमसीएल ने शिकायतकर्ता कंपनी के खिलाफ अपने खातों में 5.94 लाख रुपये का गलत डेबिट बैलेंस बनाया और फर्जी बिलों के खिलाफ 55.51 लाख रुपये का गलत सीईएनवीएटी (सेवा कर) क्रेडिट प्राप्त किया है और आयकर विभाग को धोखा दिया।
By Jagran NewsEdited By: Shubham SharmaUpdated: Tue, 10 Oct 2023 07:29 AM (IST)
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। वसंत कुंज नार्थ थाना पुलिस ने हीरो मोटोकार्प के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) पवन मुंजाल सहित अन्य के विरुद्ध जालसाजी, धोखाधड़ी और पांच करोड़ रुपये से अधिक के झूठे बिल बनाने के आरोप में मामला दर्ज किया है।
ब्रेंस लाजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड के रूप दर्शन पांडेय ने दर्ज कराई शिकायत में हीरो मोटोकार्प लिमिटेड (एचएमसीएल), पवन मुंजाल, विक्रम सीताराम, हरि प्रकाश गुप्ता व डेलाइट हैस्किन्स एंड सेल्स लिमिटेड में पार्टनर मंजुला बनर्जी को आरोपित बनाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्ष 2009-10 के 5.94 करोड़ रुपये के फर्जी मासिक बिल बनाए और उन पर ‘हीरो मोटोकार्प लिमिटेड’ की मुहर लगी है।
कभी जमा नहीं किया था बिल
आरोप है कि एचएमसीएल ने शिकायतकर्ता कंपनी के खिलाफ अपने खातों में 5.94 लाख रुपये का गलत डेबिट बैलेंस बनाया और फर्जी बिलों के खिलाफ 55.51 लाख रुपये का गलत सीईएनवीएटी (सेवा कर) क्रेडिट प्राप्त किया है और आयकर विभाग को धोखा दिया। ब्रेंस लाजिस्टिक्स ने 2009-10 में ये बिल कभी जमा नहीं किए थे।2013 में दर्ज कराया था मामला
हीरो मोटोकार्प ने भी दर्ज कराया था मामला हीरो मोटोकार्प ने कहा कि यह वर्ष 2009-10 से असंतुष्ट सेवा प्रदाता ब्रेंस लाजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड से संबंधित एक पुराना मामला है। ध्यान देने की बात है कि शिकायतकर्ता ने शिकायत में कंपनी के अधिकारियों का उल्लेख किया है, लेकिन एफआईआर में किसी भी अधिकारी का नाम नहीं लिया गया है। वर्ष 2013 में हीरो मोटोकार्प ने भी उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया था, जो सक्षम अदालत में चल रहा है।
यह भी पढ़ेंः Israel-Hamas War: दिल्ली में इजरायली दूतावास की सुरक्षा बढ़ाई गई, सरकार ने निगरानी बढ़ाने के दिए निर्देश