Cash For Query: 2 नवंबर को लोकसभा आचार समिति के सामने पेश होंगी टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा, लगे हैं गंभीर आरोप
तृणमूल कांग्रेस की लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा ने मंगलवार (31 अक्टूबर) को कैश फॉर क्वेरी मामले को लेकर कहा कि वो 2 नवंबर को लोकसभा आचार समिति के सामने पेश होंगी। इस बीच महुआ ने बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे द्वारा लगाए गए आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि फर्जी आरोप को साबित करने के लिए बीजेपी के पास कोई सबूत नहीं है।
By Jagran NewsEdited By: Abhinav AtreyUpdated: Tue, 31 Oct 2023 04:38 PM (IST)
पीटीआई, नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस की लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा ने मंगलवार (31 अक्टूबर) को 'कैश फॉर क्वेरी' मामले को लेकर कहा कि वो 2 नवंबर को लोकसभा आचार समिति के सामने पेश होंगी। इस बीच महुआ ने बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे द्वारा लगाए गए आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि 'फर्जी आरोप' को साबित करने के लिए बीजेपी के पास कोई सबूत नहीं है।
इससे पहले महुआ मोइत्रा ने लोकसभा की आचार समिति के सामने पेश होने के लिए और समय मांगा था। कैश फॉर क्वेरी केस में लगे आरोपों पर महुआ को 31 अक्टूबर को पेश होने के लिए बुलाया गया था।