Move to Jagran APP

CBI Summon Rubaiya Sayeed: यासीन मलिक से जुड़े मामले में रुबैया सईद को सीबीआई कोर्ट का समन

CBI Summon Rubaiya Sayeed सीबीआई कोर्ट ने समन भेज कर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती सईद की बेटी रुबैया सईद को अदालत में पेश होने के आदेश दिए हैं। उन्हें यासीन मलिक से जुड़े एक मामले में 15 जुलाई को कोर्ट में पेश होना है।

By Amit SinghEdited By: Updated: Fri, 27 May 2022 09:54 PM (IST)
Hero Image
रुबैया सईद को सीबीआई कोर्ट ने समन भेज दिया पेश होने का आदेश
नई दिल्ली, एएनआई: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती सईद की बेटी रुबैया सईद को सीबीआई कोर्ट ने समन भेजा है। उन्हें 1989 में उनके अपहरण से जुड़े एक मामले में 15 जुलाई को पेश होने के लिए समन जारी किया गया है। यह पहली बार है जब रुबैया सईद को मामले में पेश होने के लिए कहा गया है। रुबैया सईद अपहरण के मामले में यासीन मलिक आरोपी है। यासीन मलिक को हाल ही में आतंकी फंडिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट से उम्रकैद की सजा सुनाई गई है।

रुबैया सईद मौजूदा वक्त में तमिलनाडु में रहती हैं, वो सीबीआई द्वारा अभियोजन पक्ष के गवाह के रूप में सूचीबद्ध हैं। सीबीआई ने वर्ष 1990 की शुरुआत में मामले की जांच अपने हाथ में ली थी।