सीबीआई ने रूसी नागरिक को हिरासत में लिया, JEE Mains परीक्षा में कथित हैकिंग मामले में कर रही है पूछताछ
केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने पिछले साल जेईई (मेन्स) परीक्षा में कथित हेराफेरी की जांच के सिलसिले में एक रूसी नागरिक को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हिरासत में लिया है। अधिकारियों ने बतया कि विदेशी नागरिक के खिलाफ लुट आउट नोटिस जारी किया गया था।
By AgencyEdited By: Sonu GuptaUpdated: Mon, 03 Oct 2022 08:51 PM (IST)
नई दिल्ल, एजेंसी। केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने पिछले साल जेईई (मेन्स) परीक्षा में कथित हेराफेरी की जांच के सिलसिले में एक रूसी नागरिक को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हिरासत में लिया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि सीबीआई ने प्रतिष्ठित परीक्षा जेईई (मेन्स) में कथित तौर पर हेराफेरी करने के लिए मुख्य हैकर होने के आरोप में विदेशी नागरिक के खिलाफ लुट आउट नोटिस जारी किया था। सीबीआई पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है।
संदिग्ध से पूछताछ जारी
अधिकारी ने बताया कि जब रूसी नागरिक विदेश से दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचा तो केंद्रीय एजेंसियों ने सीबीआई को इसकी जानकारी दी। सीबीआई ने हेराफेरी मामले में विदेशी नागरिक को तुरंत अपने हिरासत में ले लिया। जेईई परीक्षा में कथित तौर पर हेराफेरी मामले में केंद्रीय एजेंसी आरोपी से पूछताछ कर रही है। सूत्रों ने बताया कि संदिग्ध को इस मामले में हिरासत में लिया जा सकता है।
सीबीआई ने दर्ज किया था मामला
मालूम हो कि सीबीआई ने पिछले साल सितंबर में एफिनिटी एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड और उसके तीन निर्देशोकों सिद्धार्थ कृष्णा, विश्वंभर मणि त्रिपाठी और गोविंद वार्ष्णेय सहित अन्य दलालों ओर उनके सहियोगियों के खिलाफ परीक्षा में कथित तौर पर हेराफेरी करने के मामले में मामला दर्ज किया था।