Manipur violence: नागा महिला की हत्या मामले में सीबीआई ने नौ लोगों को बनाया आरोपी, चार्जशीट किया दायर
मणिपुर हिंसा मामले में सीबीआई ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। मणिपुर में जातीय हिंसा के दौरान 15 जुलाई को केइबी गांव में भीड़ द्वारा एक 55 वर्षीय नागा महिला की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में सीबीआई ने नौ लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है। सीबीआई ने कहा कि इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है।
By AgencyEdited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Sat, 09 Dec 2023 04:07 PM (IST)
पीटीआई, नई दिल्ली। मणिपुर हिंसा मामले में सीबीआई ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। मणिपुर में जातीय हिंसा के दौरान 15 जुलाई को केइबी गांव में भीड़ द्वारा एक 55 वर्षीय नागा महिला की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में सीबीआई ने नौ लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है।
नौ लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर
अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि गुवाहाटी में एक विशेष सीबीआई अदालत के समक्ष आरोपपत्र दायर किया गया, जिसमें सीबीआई ने नौ लोगों पर अपराध करने का आरोप लगाया है।
लमलाई पुलिस स्टेशन में मामला हुआ था दर्ज
बता दें कि इस घटना को लेकर पहले इम्फाल पूर्व के लमलाई पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था। बाद में मणिपुर सरकार के अनुरोध पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को इसकी जांच सौंपी गई। इसके बाद सीबीआई ने अपनी जांच शुरू की।यह भी पढ़ेंः Manipur Violence: मणिपुर में दो समूहों के बीच भीषण गोलीबारी, 13 लोगों की मौत
सीबीआई के प्रवक्ता ने कहा,
यह आरोप लगाया गया कि 15 जुलाई, 2023 को लगभग 12.10 बजे एक महिला को हथियारबंद बदमाशों सहित करीब 100 लोगों की भीड़ ने सावोमबंग गेट पर जबरन हिरासत में लेकर महिला का अपहरण कर लिया। इसके बाद महिला का शव उसी दिन बरामद किया गया था।
सीबीआई के प्रवक्ता ने कहा कि इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है और आगे की जांच जारी है।
यह भी पढ़ेंः Manipur violence: NHRC का 13 लोगों की मौत पर मणिपुर सरकार को नोटिस, दो सप्ताह में मांगी घटना की विस्तृत रिपोर्ट