भ्रष्टाचार मामले में CBI ने Air India के पूर्व सीएमडी, IBM और SAP के खिलाफ दयर की चार्जशीट, जानें क्या है आरोप
सीबीआइ ने एअर इंडिया के पूर्व सीएमडी आइबीएम और जर्मनी की कंपनी एसएपी एजी के खिलाफ चार्जशीट दायर की है। अधिकारियों ने रविवार को कहा कि सीबीआइ ने 225 करोड़ रुपये के साफ्टवेयर की खरीद में कथित अनियमितताओं के संबंध में जांच के बाद चार्जशीट दायर की है। 2011 में एअर इंडिया के लिए साफ्टवेयर की खरीद की गई थी।सीबीआइ ने सीवीसी की सिफारिश पर यह मामला दर्ज किया था।
पीटीआई, नई दिल्ली। सीबीआइ ने एअर इंडिया के पूर्व सीएमडी, आइबीएम और जर्मनी की कंपनी एसएपी एजी के खिलाफ चार्जशीट दायर की है। अधिकारियों ने रविवार को कहा कि सीबीआइ ने 225 करोड़ रुपये के साफ्टवेयर की खरीद में कथित अनियमितताओं के संबंध में जांच के बाद चार्जशीट दायर की है। 2011 में एअर इंडिया के लिए साफ्टवेयर की खरीद की गई थी। सीबीआइ ने केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) की सिफारिश पर यह मामला दर्ज किया था।
कई लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर
लगभग छह साल की जांच के बाद सीबीआइ ने एअर इंडिया के तत्कालीन सीएमडी अरविंद जाधव, आइबीएम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, एसपीए इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और छह अन्य के खिलाफ आइपीसी की धारा 120-बी (आपराधिक साजिश) और भ्रष्टाचार रोकने के लिए बने कानून के प्रविधानों के तहत चार्जशीट दायर की है।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय से नहीं मिली थी मंजूरी
सीवीसी ने सीबीआइ को लिखे नोट में कहा कि एअर इंडिया के मुख्य सतर्कता अधिकारी की प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि एअर इंडिया ने उचित निविदा प्रक्रिया का पालन किए बिना एसएपी एजी के एंटरप्राइज रिसोर्स प्लानिंग (ईआरपी) साफ्टवेयर सिस्टम का चयन किया था।यह भी आरोप लगाया गया कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय से कोई मंजूरी नहीं मिली थी, जबकि एअर इंडिया ने दावा किया था कि उसने नौ जुलाई 2009 को सचिवों के समूह के समक्ष और 2010 में मंत्रियों के समूह के समक्ष एक प्रस्तुति दी थी।यह भी पढ़ेंः Air India ने शुरू किया Namaste World Sale, 1799 रुपये से शुरू होगी डॉमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट टिकट
नहीं अपनाई गई थी खुली निविदा प्रणाली
नए ईआरपी साफ्टवेयर की खरीद के लिए खुली निविदा प्रणाली नहीं अपनाई गई। इसके बजाय नामांकन के आधार पर एसएपी और आइबीएम को अनुबंध दिया गया।