Move to Jagran APP

Operation Chakra: सीबीआई ने ऑपरेशन चक्र के तहत साइबर अपराधियों को निशाना बनाकर 105 ठिकानों पर की छापेमारी

ऑपरेशन चक्र के तहत अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में चार दिल्ली में पांच चंडीगढ़ में तीन और पंजाब कर्नाटक और असम में दो-दो स्थानों की तलाशी ली जा रही है। इसके अलावा राजस्थान के एक स्थान से सीबीआई ने डेढ़ करोड़ रुपये नकद जब्त किये।

By AgencyEdited By: Shashank MishraUpdated: Tue, 04 Oct 2022 08:18 PM (IST)
Hero Image
सीबीआई (CBI) ने ऑपरेशन चक्र किया शुरू।
नई दिल्ली, पीटीआई। सीबीआई ने मंगलवार को वित्तीय अपराधों में शामिल साइबर अपराधियों के खिलाफ कई राज्यों में 105 स्थानों पर छापेमारी कर ऑपरेशन चक्र शुरू किया। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिस बलों के सहयोग से तलाशी अभियान चलाया जा रहा था।

सीबीआई ने कहा, '300 से अधिक संदिग्ध जांच के दायरे में है'

अधिकारियों ने कहा कि सीबीआई द्वारा 87 स्थानों की तलाशी ली जा रही है और राज्य और केंद्र शासित प्रदेश पुलिस द्वारा 18 स्थानों की तलाशी ली जा रही है, जिसमें 300 से अधिक संदिग्ध जांच के दायरे में हैं। अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, अभियान के तहत अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में चार, दिल्ली में पांच, चंडीगढ़ में तीन और पंजाब, कर्नाटक और असम में दो-दो स्थानों की तलाशी ली जा रही है।

पुणे और अहमदाबाद में दो कॉल सेंटर जो भोले-भाले अमेरिकी नागरिकों को निशाना बना रहे थे, का भी भंडाफोड़ किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने कार्रवाई के बारे में अमेरिका के संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) को सूचित कर दिया है।

West Bengal CBI Raid: Mamata सरकार क कानून मंत्री Moloy Ghatak के घर CBI की छापेमारी। Law Minister

अधिकारियों के अनुसार राजस्थान के एक स्थान से सीबीआई ने डेढ़ करोड़ रुपये नकद और डेढ़ किलो सोना जब्त किया है। अधिकारियों ने बताया कि इंटरपोल, एफबीआई, रॉयल कैनेडियन माउंटेन पुलिस और ऑस्ट्रेलियाई फेडरल पुलिस से मिली जानकारी के बाद यह कार्रवाई की गई।

ये भी पढ़ें: Mumbai News : सीबीआई अधिकारी बनकर वसूली करने वाले चार लोग गिरफ्तार, व्यापारी से मांगे थे पांच लाख

सीबीआई ने रूसी नागरिक को हिरासत में लिया, JEE Mains परीक्षा में कथित हैकिंग मामले में कर रही है पूछताछ