FCI घोटाला: पंजाब, हरियाणा और दिल्ली सहित 50 से ज्यादा ठिकानों पर CBI का छापा, DGM राजीव मिश्रा गिरफ्तार
Food Corporation of India scam case भारतीय खाद्य निगम (FCI) घोटाला मामले में पंजाब हरियाणा दिल्ली और चंडीगढ़ सहित 50 से अधिक स्थानों पर CBI के छापे चल रहे हैं। इस बात की जानकारी CBI अधिकारी ने दी है।
Rs 60 lakhs recovered so far in raids at over 50 places that are underway pertaining to FCI procurement, storage and distribution: CBI pic.twitter.com/Pq4hCULEEn
— ANI (@ANI) January 11, 2023
CBI raids are underway at more than 50 places including Punjab, Haryana, Delhi and Chandigarh in connection with the Food Corporation of India (FCI) scam case: CBI Official pic.twitter.com/RMAZsAF3vh
— ANI (@ANI) January 11, 2023
उन्होंने कहा कि FCI में तकनीकी सहायकों से लेकर कार्यकारी निदेशकों तक की भूमिका एजेंसी की जांच के दायरे में है। उन्होंने कहा कि एफसीआई में एक उप महाप्रबंधक (डीजीएम) को 50,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किए जाने के बाद तलाशी शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि यह ऑपरेशन पंजाब, हरियाणा के कई शहरों और दिल्ली में दो स्थानों पर चल रहा है। सूत्रों ने कहा कि एजेंसी ने FCI में भ्रष्टाचार के गठजोड़ के खिलाफ अभियान शुरू किया है, जिसमें खाद्यान्न की खरीद, भंडारण और वितरण में लगे अधिकारियों, चावल मिल मालिकों, अनाज व्यापारियों आदि शामिल है।उन्होंने कहा कि सीबीआई कई शिकायतों के बाद पिछले छह महीने से खुफिया जानकारी इकट्ठा कर रही थी।उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के कर्मचारियों की भूमिका भी जांच के दायरे में होगी। सीबीआई ने कहा कि दो दिन पहले इस संबंध में सरकारी अधिकारियों, निजी संस्थाओं, एजेंटों और मिल मालिकों सहित 74 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। दिल्ली में दो ठिकानों पर सीबीआई के वरिष्ठ अधिकारी छापेमारी कर रहे हैं जबकि पंजाब में लुधियाना, पटियाला और अमृतसर में छापेमारी चल रही है। हरियाणा में हिसार और अंबाला में छापेमारी जारी है।यह भी पढ़ें- जयराम रमेश ने AIUDF चीफ बदरुद्दीन अजमल को बताया BJP का माउथपीस, बोले- 'UPA से कोई लेना-देना नहीं'यह भी पढ़ें- लक्षद्वीप के सांसद फैजल समेत चार लोगों को 10 साल की सजा, हत्या के प्रयास मामले में कोर्ट ने सुनाया फैसलाCBI arrested Rajiv Mishra, DGM of FCI & is conducting raids at over 50 places in connection with "unholy nexus" b/w FCI officers (technical assistants&ED-level officers), grains merchants, millers incl food grains distributors, involved in supply of low-quality food grain. https://t.co/WxnW3Ycbzq pic.twitter.com/qpJZkdaMu9
— ANI (@ANI) January 11, 2023