Move to Jagran APP

KBC के नाम पर 5.6 करोड़ की ठगी, CBI अधिकारी बनकर महिला ने किया फोन और फिर..

टेलीविजन शो कौन बनेगा करोड़पति में 5.6 करोड़ रुपये जिताने का झांसा देकर तीन लाख रुपये की ठगी मामले में एक व्यक्ति की शिकायत के बाद सीबीआई ने शनिवार को धोखाधड़ी जालसाजी और आइटी अधिनियम से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। सीबीआई ने एक महिला के खिलाफ भी एफआइआर दर्ज की पीड़ित को धोखा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तस्वीर का इस्तेमाल करने का आरोप है।

By Agency Edited By: Shubhrangi Goyal Updated: Sun, 27 Oct 2024 07:33 PM (IST)
Hero Image
KBC के नाम पर 5.6 करोड़ की ठगी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली, एएनआई: टेलीविजन शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) में 5.6 करोड़ रुपये जिताने का झांसा देकर तीन लाख रुपये की ठगी मामले में एक व्यक्ति की शिकायत के बाद सीबीआई ने शनिवार को धोखाधड़ी, जालसाजी और आइटी अधिनियम से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया।

सीबीआई ने एक महिला के खिलाफ भी एफआइआर दर्ज की, जिस पर खुद को वरिष्ठ सीबीआई अधिकारी बताकर पीड़ित को धोखा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तस्वीर का इस्तेमाल करने का आरोप है।

केबीसी कोलकाता के नाम से बने फर्जी अकाउंट

सीबीआई के अनुसार, महिला ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर पुरस्कार राशि के लिए शिकायतकर्ता पर 2.91 लाख रुपये जमा करने के लिए दबाव डाला। सीबीआई द्वारा दर्ज एफआइआर के अनुसार शिकायतकर्ता से इंटरनेट मीडिया पर दो फर्जी अकाउंट के जरिये संपर्क किया गया था। केबीसी मुंबई और केबीसी कोलकाता के नाम से ये फर्जी अकाउंट बनाए गए थे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी सीबीआई में शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

महिला ने नौकरी के लिए किया फर्जीवाड़ा

देश में आए दिन फर्जीवाड़े से जुड़े कई मामले सामने आते रहते हैं, इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आए हैं। वहीं धूमनगंज निवासी स्वास्थ्य विभाग की एक महिला कर्मचारी पर नौकरी के लिए फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगा था। बता दें कि रिपोर्ट उसके ही पति ने दर्ज कराई थी।

पत्नी ने दिया था फर्जी प्रमाणपत्र

आरोप है कि पत्नी ने फर्जी अनुभव प्रमाणपत्र लगाने के साथ ही गलत तथ्यों की जानकारी दी थी। कोर्ट के आदेश पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुटी है।

जमाल उर्फ जमालुद्दीन मूल निवासी मऊ, जनपद-चित्रकूट व वर्तमान पता देवघाट, झलवा ने तहरीर देकर बताया था कि झलवा की ही मूल निवासी 34 साल की महिला से साल 2008 में उसने मुस्लिम रीति रिवाज से प्रेम विवाह किया। नाराज होकर परिवारवालों ने उसे घर से निकाल दिया, जिसके बाद वह पत्नी के घर में रहने लगा।