मणिपुर में 24 घंटे के दौरान 57 असलहे, 1588 कारतूस और 23 बम बरामद, MHA ने हिंसा से जुड़े 6 मामले CBI को सौंपे
मणिपुर हिंसा से जुड़े छह मामलों की जांच सीबीआई करेगी जिसमें राज्य में सभी पंजीकृत मामलों में से पांच चिन्हित मामलों सहित सामान्य साजिश का एक मामला शामिल है। वहीं पिछले 24 घंटे में मणिपुर के कई जिलों में भारी मात्रा में हथियार बरामद किया गया है। फाइल फोटो।
By AgencyEdited By: Sonu GuptaUpdated: Fri, 09 Jun 2023 08:44 PM (IST)
नई दिल्ली, एएनआई। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मणिपुर हिंसा से जुड़े छह मामले को सीबीआई जांच के लिए कार्मिक प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) को भेज दिया है। समाचार एजेंसी एएनआई ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।
अमित शाह ने की थी CBI जांच की घोषणा
मालूम हो कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपनी मणिपुर की यात्रा के दौरान घोषणा की थी कि राज्य में सभी पंजीकृत मामलों में से पांच चिन्हित मामलों और सामान्य साजिश के एक मामले सहित कुल छह मामलों को सीबीआई की विशेष टीम द्वारा जांच की जाएगी।
In the last 24 hours, 57 arms, 1,588 ammunition and 23 bombs have been recovered in Imphal East, Kakching, Tengnoupal and Bishnupur districts of Manipur. A total of 953 arms, 13,351 ammunitions and 223 bombs of different kinds have been recovered so far.
— ANI (@ANI) June 9, 2023
नहीं थम रही हिंसा
मालूम हो कि मणिपुर में मेतई समुदाय और कुकी समुदाय के बीच जारी हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। दोनों समुदायों के बीच तीन मई से हिंसा जारी है। शुक्रवार को मणिपुर में एक और हिंसक घटना घटी।राज्य में पिछले 24 घंटे में भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद
वहीं, पिछले 24 घंटे में मणिपुर के इंफाल पूर्व, काकचिंग, तेंगनौपाल (Tengnoupal) और बिष्णुपुर जिलों में 57 हथियार, 1,588 गोला-बारूद और 23 बम बरामद किए गए हैं। राज्य में अब तक कुल 953 हथियार, 13351 गोला-बारूद और कई प्रकार के 223 बम बरामद किए जा चुके हैं।