Move to Jagran APP

मणिपुर में 24 घंटे के दौरान 57 असलहे, 1588 कारतूस और 23 बम बरामद, MHA ने हिंसा से जुड़े 6 मामले CBI को सौंपे

मणिपुर हिंसा से जुड़े छह मामलों की जांच सीबीआई करेगी जिसमें राज्य में सभी पंजीकृत मामलों में से पांच चिन्हित मामलों सहित सामान्य साजिश का एक मामला शामिल है। वहीं पिछले 24 घंटे में मणिपुर के कई जिलों में भारी मात्रा में हथियार बरामद किया गया है। फाइल फोटो।

By AgencyEdited By: Sonu GuptaUpdated: Fri, 09 Jun 2023 08:44 PM (IST)
Hero Image
मणिपुर में 24 घंटे के दौरान 57 असलहे, 1588 कारतूस और 23 बम बरामद। फाइल फोटो।
नई दिल्ली, एएनआई। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मणिपुर हिंसा से जुड़े छह मामले को सीबीआई जांच के लिए कार्मिक प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) को भेज दिया है। समाचार एजेंसी एएनआई ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।

अमित शाह ने की थी CBI जांच की घोषणा

मालूम हो कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपनी मणिपुर की यात्रा के दौरान घोषणा की थी कि राज्य में सभी पंजीकृत मामलों में से पांच चिन्हित मामलों और सामान्य साजिश के एक मामले सहित कुल छह मामलों को सीबीआई की विशेष टीम द्वारा जांच की जाएगी।

नहीं थम रही हिंसा

मालूम हो कि मणिपुर में मेतई समुदाय और कुकी समुदाय के बीच जारी हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। दोनों समुदायों के बीच तीन मई से हिंसा जारी है। शुक्रवार को मणिपुर में एक और हिंसक घटना घटी।

राज्य में पिछले 24 घंटे में भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद

वहीं, पिछले 24 घंटे में मणिपुर के इंफाल पूर्व, काकचिंग, तेंगनौपाल (Tengnoupal) और बिष्णुपुर जिलों में 57 हथियार, 1,588 गोला-बारूद और 23 बम बरामद किए गए हैं। राज्य में अब तक कुल 953 हथियार, 13351 गोला-बारूद और कई प्रकार के 223 बम बरामद किए जा चुके हैं।