CBSE 10th Results 2018: एक लाख से ज्यादा छात्रों को 90% से अधिक नंबर, 499 अंकों के साथ 4 टॉपर
छात्र-छात्राएं 10वीं का परीक्षा परिणाम सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in या फिर cbseresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं।
By JP YadavEdited By: Updated: Wed, 30 May 2018 09:45 AM (IST)
नई दिल्ली (जेएनएन)। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा 10वीं कक्षा का परिणाम घोषित होते ही 16 लाख विद्यार्थियों का इंतजार खत्म हो गया। इस बार 10वीं के परीक्षा परिणाम में तिरुवनंतपुरम रीजन 99.60 फीसद के साथ पहले स्थान पर रहा तो चेन्नई 97.37 फीसद के दूसरे और 91.86 के साथ अजमेर को तीसरा स्थान मिला।
परिणाम के मुताबिक, प्रखर मित्तल, रिमझिम अग्रवाल, नंदिनी गर्ग और श्री लक्ष्मीजी ने 500 में 499 अंक लाकर संयुक्त रूप से टॉप किया है। वहीं, 498 अंक लाकर सात छात्र संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं। वहीं, दिव्यांग श्रेणी में सनसिटी स्कूल गुरुग्राम की छात्रा अनुष्का पांडा और गाजियाबाद के उत्तम स्कूल की छात्रा सानिया गांधी 500 में से 489 अंक लेकर संयुक्त रूप से पहले स्थान पर रहीं।यह भी पढ़ेंः 10th Result 2018: जीरो फीसद रहा देश के इस स्कूल का परिणाम, CBSE हैरान
लड़कियों ने फिर मारी बाजी
सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, इस बार 88.70 फीसद छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। इनमें 88.67 फीसद लड़कियां और 85.32 फीसद लड़के पास हुए हैं।
सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, इस बार 88.70 फीसद छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। इनमें 88.67 फीसद लड़कियां और 85.32 फीसद लड़के पास हुए हैं।
सीबीएसई के संयुक्त टॉपर
1. प्रखर मित्तल- 499 अंक, डीपीएस, सेक्टर-45 गुरुग्राम (हरियाणा)2. रिमझिम- 499 अंक, आरपी पब्लिक स्कूल, बिजनौर (यूपी) 3. नंदिनी गर्ग- 499 अंक, स्कॉटिश इंटरनेशनल स्कूल, शामली (यूपी)4. श्री लक्ष्मी जी- 499 अंक, भवन्स वरुणा विद्यालय, कोच्चि (केरल) दूसरे स्थान पर रहने वाले सात छात्र
1. रितिका सरकार- 498 अंक, डीपीएस, सेक्टर-45 गुरुग्राम (हरियाणा)2. श्रेष्ठा शर्मा- 498 अंक, दिल्ली पब्लिक स्कूल, बहालगढ़, सोनीपत (हरियाणा) 3. अक्षत वर्मा- 498 अंक, एसडी पब्लिक स्कूल, मुजफ्फरनगर (यूपी)4. अंशिका गुप्ता- 498 अंक, एमिटी इंटरनेशनल, सेक्टर-44, नोएडा 5. अंचित जैन-498 अंक, एमिटी इंटरनेशनल, सेक्टर-44, नोएडा6. थेरेसा सोनी-498 अंक, चिरिस्तु जयंती पब्लिक स्कूल, कोच्चि (केरला) 7. साक्षी- 498 अंक, ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बिलासपुर (छत्तीसगढ़) छात्र-छात्राएं 10वीं का परीक्षा परिणाम सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in या फिर cbseresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं। परिणाम के लिए सबसे पहले उपरोक्त वेबसाइट में से किसी एक पर क्लिक करें, जहां सीबीएसई परीक्षा परिणाम का एक टैब मिलेगा। इसमें अपना रोल नंबर डालें। इसके बाद पूरी मार्कशीट दिख जाएगी। बता दें कि सीबीएसई ने इस वर्ष आठ साल बाद 10वीं के छात्रों के लिए बोर्ड अनिवार्य किया था।मानव संसाधन विकास (एचआरडी) मंत्रालय में स्कूली शिक्षा सचिव अनिल स्वरूप ने खुद ट्वीट कर परिणाम घोषित होने की जानकारी दी। हालांकि, सोमवार को परिणाम मंगलवार शाम चार बजे जारी करने की सूचना थी। ऐसे में सीबीएसई ने समय से पहले ही 10वीं का परिणाम घोषित कर दिया है। ऐसे देखें अपना परीक्षा परिणाम
छात्र-छात्राएं अपना 10वीं का परीक्षा परिणाम देखने के लिए सबसे पहले www.google.com पर जाएं। इसके बाद CBSE results या CBSE class 10 results टाइप कर सर्च करें। इस प्रक्रिया में गूगल के सर्च रिजल्ट पेज पर रिजल्ट सर्च विंडो सामने नजर आएगी। इसके बाद अपना रोल नंबर और जन्म की तारीख डालें। सारी जानकारी फीड करने के बाद आपका परीक्षा परिणाम आपके सामने होगा। यहां पर बता दें कि परिणाम देखने के लिए रॉल नंबर, स्कूल कोड और जन्म तारीख को रजिस्टर करना अनिवार्य है।बता दें कि सीबीएसई ने इस वर्ष 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं पांच मार्च से शुरू की थी। इसी वर्ष आठ साल बाद दसवीं के छात्रों को अनिवार्य रूप से बोर्ड परीक्षाओं में शामिल किया गया था। सीबीएसई के अनुसार, इस वर्ष 1638428 विद्यार्थियों ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था।गौरतलब है कि 10वीं गणित की परीक्षा लीक होने का मामला सामने आया था, लेकिन केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बड़ा फैसला लेते हुए कहा था कि वो 10वीं गणित की परीक्षा फिर से आयोजित नहीं करेगी। बोर्ड के इस फैसले के बाद देशभर के 16 लाख छात्रों को बड़ी राहत मिली है। अपने इस फैसले के पीछे बोर्ड ने तर्क दिया था कि 10वीं गणित का पर्चा लीक होने का ज्यादा व्यापक असर नहीं हुआ है और इसलिए परीक्षा फिर से आयोजित नहीं की जाएगी।यह भी पढ़ेंः CBSE 12th Result: तीनों रीजन में दिल्ली फिसड्डी, दो टॉपर के साथ गाजियाबाद-नोएडा ने लहराया परचमयहां पर बता दें कि (सीबीएसई) ने 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 26 मई की दोपहर को जारी कर दिया था, जिसमें गौतमबुद्ध नगर के स्टेप बाय स्टेप स्कूल की छात्रा मेघना श्रीवास्तव ने 500 में से 499 अंक प्राप्त कर अखिल भारतीय स्तर पर टॉप किया है, जबकि 498 अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर एसएजे स्कूल, वसुंधरा गाजियाबाद की छात्रा अनुष्का चंद्रा रही हैं। वहीं, 497 अंकों के साथ सात छात्र संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं। इस वर्ष कुल 83.01 फीसद छात्र पास हुए। जो पिछले वर्ष के पास फीसद से तकरीबन एक फीसद अधिक है। पिछले वर्ष 82.02 फीसद छात्र पास हुए थे। इस वर्ष लड़कों की तुलना में लड़कियां 9.32 फीसद से आगे रहीं हैं।सीबीएसई 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं पांच मार्च से शुरू हुई थीं। सीबीएसई के अनुसार इस वर्ष 11510 स्कूलों के कुल 11,84386 छात्रों ने पंजीकरण कराया था। इन छात्रों के लिए देश- विदेश में कुल 4145 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। जिसमें से कुल 1106772 छात्र शामिल हुए और 918763 छात्र पास हुए हैं। सीबीएसई के अनुसार पास हुए छात्रों में 72599 छात्रों को 90 फीसद से अधिक अंक प्राप्त हुए थे। जबकि 12737 छात्रों को 95 फीसद से अधिक अंक प्राप्त हुए हैं। जबकि 91818 छात्रों की कंपार्टमेंट आई है। जिनका कुल फीसद 8.30 है। इस वर्ष जारी परीक्षा परिणाम में त्रिवेंद्रम परिक्षेत्र अव्वल रहा है। जबकि दूसरे स्थान पर चेन्नई क्षेत्र व तीसरे स्थान पर दिल्ली परिक्षेत्र रहा है। वहीं केंद्रीय विद्यालय का पास फीसद सबसे अधिक रहा है। यह भी पढ़ेंः CBSE 10th Result 2018: चूक गया सीबीएसई, English में सभी छात्रों को देने पड़े दो मार्क्स एक्स्ट्रा, जानें वजहयह भी पढ़ेंः CBSE 10th Result 2018: परिणाम से पहले जानिये खुशखबरी, कोई भी छात्र नहीं होगा फेल!यह भी पढ़ेंः CBSE 12th Result 2018: जज्बे के आगे हार गई दृष्टिहीनता, राहुल ने हासिल किए 88% अंकयह भी पढ़ेंः CBSE 12th Result 2018ः 98.8 फीसद अंक के साथ इस बार भी नोएडा की छात्रा बनीं टॉपर
1. प्रखर मित्तल- 499 अंक, डीपीएस, सेक्टर-45 गुरुग्राम (हरियाणा)2. रिमझिम- 499 अंक, आरपी पब्लिक स्कूल, बिजनौर (यूपी) 3. नंदिनी गर्ग- 499 अंक, स्कॉटिश इंटरनेशनल स्कूल, शामली (यूपी)4. श्री लक्ष्मी जी- 499 अंक, भवन्स वरुणा विद्यालय, कोच्चि (केरल) दूसरे स्थान पर रहने वाले सात छात्र
1. रितिका सरकार- 498 अंक, डीपीएस, सेक्टर-45 गुरुग्राम (हरियाणा)2. श्रेष्ठा शर्मा- 498 अंक, दिल्ली पब्लिक स्कूल, बहालगढ़, सोनीपत (हरियाणा) 3. अक्षत वर्मा- 498 अंक, एसडी पब्लिक स्कूल, मुजफ्फरनगर (यूपी)4. अंशिका गुप्ता- 498 अंक, एमिटी इंटरनेशनल, सेक्टर-44, नोएडा 5. अंचित जैन-498 अंक, एमिटी इंटरनेशनल, सेक्टर-44, नोएडा6. थेरेसा सोनी-498 अंक, चिरिस्तु जयंती पब्लिक स्कूल, कोच्चि (केरला) 7. साक्षी- 498 अंक, ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बिलासपुर (छत्तीसगढ़) छात्र-छात्राएं 10वीं का परीक्षा परिणाम सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in या फिर cbseresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं। परिणाम के लिए सबसे पहले उपरोक्त वेबसाइट में से किसी एक पर क्लिक करें, जहां सीबीएसई परीक्षा परिणाम का एक टैब मिलेगा। इसमें अपना रोल नंबर डालें। इसके बाद पूरी मार्कशीट दिख जाएगी। बता दें कि सीबीएसई ने इस वर्ष आठ साल बाद 10वीं के छात्रों के लिए बोर्ड अनिवार्य किया था।मानव संसाधन विकास (एचआरडी) मंत्रालय में स्कूली शिक्षा सचिव अनिल स्वरूप ने खुद ट्वीट कर परिणाम घोषित होने की जानकारी दी। हालांकि, सोमवार को परिणाम मंगलवार शाम चार बजे जारी करने की सूचना थी। ऐसे में सीबीएसई ने समय से पहले ही 10वीं का परिणाम घोषित कर दिया है। ऐसे देखें अपना परीक्षा परिणाम
छात्र-छात्राएं अपना 10वीं का परीक्षा परिणाम देखने के लिए सबसे पहले www.google.com पर जाएं। इसके बाद CBSE results या CBSE class 10 results टाइप कर सर्च करें। इस प्रक्रिया में गूगल के सर्च रिजल्ट पेज पर रिजल्ट सर्च विंडो सामने नजर आएगी। इसके बाद अपना रोल नंबर और जन्म की तारीख डालें। सारी जानकारी फीड करने के बाद आपका परीक्षा परिणाम आपके सामने होगा। यहां पर बता दें कि परिणाम देखने के लिए रॉल नंबर, स्कूल कोड और जन्म तारीख को रजिस्टर करना अनिवार्य है।बता दें कि सीबीएसई ने इस वर्ष 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं पांच मार्च से शुरू की थी। इसी वर्ष आठ साल बाद दसवीं के छात्रों को अनिवार्य रूप से बोर्ड परीक्षाओं में शामिल किया गया था। सीबीएसई के अनुसार, इस वर्ष 1638428 विद्यार्थियों ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था।गौरतलब है कि 10वीं गणित की परीक्षा लीक होने का मामला सामने आया था, लेकिन केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बड़ा फैसला लेते हुए कहा था कि वो 10वीं गणित की परीक्षा फिर से आयोजित नहीं करेगी। बोर्ड के इस फैसले के बाद देशभर के 16 लाख छात्रों को बड़ी राहत मिली है। अपने इस फैसले के पीछे बोर्ड ने तर्क दिया था कि 10वीं गणित का पर्चा लीक होने का ज्यादा व्यापक असर नहीं हुआ है और इसलिए परीक्षा फिर से आयोजित नहीं की जाएगी।यह भी पढ़ेंः CBSE 12th Result: तीनों रीजन में दिल्ली फिसड्डी, दो टॉपर के साथ गाजियाबाद-नोएडा ने लहराया परचमयहां पर बता दें कि (सीबीएसई) ने 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 26 मई की दोपहर को जारी कर दिया था, जिसमें गौतमबुद्ध नगर के स्टेप बाय स्टेप स्कूल की छात्रा मेघना श्रीवास्तव ने 500 में से 499 अंक प्राप्त कर अखिल भारतीय स्तर पर टॉप किया है, जबकि 498 अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर एसएजे स्कूल, वसुंधरा गाजियाबाद की छात्रा अनुष्का चंद्रा रही हैं। वहीं, 497 अंकों के साथ सात छात्र संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं। इस वर्ष कुल 83.01 फीसद छात्र पास हुए। जो पिछले वर्ष के पास फीसद से तकरीबन एक फीसद अधिक है। पिछले वर्ष 82.02 फीसद छात्र पास हुए थे। इस वर्ष लड़कों की तुलना में लड़कियां 9.32 फीसद से आगे रहीं हैं।सीबीएसई 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं पांच मार्च से शुरू हुई थीं। सीबीएसई के अनुसार इस वर्ष 11510 स्कूलों के कुल 11,84386 छात्रों ने पंजीकरण कराया था। इन छात्रों के लिए देश- विदेश में कुल 4145 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। जिसमें से कुल 1106772 छात्र शामिल हुए और 918763 छात्र पास हुए हैं। सीबीएसई के अनुसार पास हुए छात्रों में 72599 छात्रों को 90 फीसद से अधिक अंक प्राप्त हुए थे। जबकि 12737 छात्रों को 95 फीसद से अधिक अंक प्राप्त हुए हैं। जबकि 91818 छात्रों की कंपार्टमेंट आई है। जिनका कुल फीसद 8.30 है। इस वर्ष जारी परीक्षा परिणाम में त्रिवेंद्रम परिक्षेत्र अव्वल रहा है। जबकि दूसरे स्थान पर चेन्नई क्षेत्र व तीसरे स्थान पर दिल्ली परिक्षेत्र रहा है। वहीं केंद्रीय विद्यालय का पास फीसद सबसे अधिक रहा है। यह भी पढ़ेंः CBSE 10th Result 2018: चूक गया सीबीएसई, English में सभी छात्रों को देने पड़े दो मार्क्स एक्स्ट्रा, जानें वजहयह भी पढ़ेंः CBSE 10th Result 2018: परिणाम से पहले जानिये खुशखबरी, कोई भी छात्र नहीं होगा फेल!यह भी पढ़ेंः CBSE 12th Result 2018: जज्बे के आगे हार गई दृष्टिहीनता, राहुल ने हासिल किए 88% अंकयह भी पढ़ेंः CBSE 12th Result 2018ः 98.8 फीसद अंक के साथ इस बार भी नोएडा की छात्रा बनीं टॉपर