रक्षा संबंधों को मजबूत करने पर भारत का जोर, CDS जनरल अनिल चौहान के फ्रांस दौरा क्यों महत्वपूर्ण
भारत के चीफ आफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान 22 से 25 अप्रैल तक फ्रांस की आधिकारिक यात्रा पर रवाना हुए हैं। रक्षा मंत्रालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि सीडीएस की यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच आम हितों के क्षेत्रों पर विचारों का आदान-प्रदान करना है। इसमें फ्रांसीसी सशस्त्र बलों के वरिष्ठ नेतृत्व के साथ बातचीत शामिल है।
एएनआइ, नई दिल्ली। भारत के चीफ आफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान 22 से 25 अप्रैल तक फ्रांस की आधिकारिक यात्रा पर रवाना हुए हैं। इस यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच रक्षा संबंधों को और मजबूत करना है, जिसमें पिछले कुछ वर्षों में काफी तेजी आई है।
रक्षा मंत्रालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि सीडीएस की यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच आम हितों के क्षेत्रों पर विचारों का आदान-प्रदान करना है। इसमें फ्रांसीसी सशस्त्र बलों के वरिष्ठ नेतृत्व के साथ बातचीत शामिल है।
फ्रांस के सैन्य नेतृत्व के साथ बातचीत करने का कार्यक्रम
मुख्यालय एकीकृत रक्षा स्टाफ ने सोमवार को एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि जररल चौहान इस दौरान रक्षा मुख्यालयों और प्रतिष्ठित उद्योगों का भी दौरा करेंगे। उनका फ्रांस के वरिष्ठ नागरिक व सैन्य नेतृत्व के साथ बातचीत करने का भी कार्यक्रम है।इसमें उनके समकक्ष फ्रांसीसी सीडीएस (सीईएमए), जनरल थिएरी बर्कहार्ड, निदेशक आइएचईडीएन (नेशनल इंस्टीट्यूट आफ हायर डिफेंस स्टडीज) और महानिदेशक आर्मामेंट शामिल हैं। इससे पहले जनवरी में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने भारत की राजकीय यात्रा की थी।
यह भी पढ़ें: Karnataka: संपत्ति के लिए मां-बाप की दी सुपारी, छोटे भाई की कराई हत्या; बेटे ने ऐसे रची साजिश