Move to Jagran APP

'हमें नहीं दोहरानी चाहिए ये गलतियां...', करगिल दिवस समारोह पर CDS जनरल ने बताया युद्ध में टेक्नोलॉजी का महत्व

25th Anniversary of Kargil war चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान (Chief of Defense Staff General Anil Chauhan) करगिल युद्ध की 25वीं वर्षगांठ के एक समारोह में शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि युद्ध की स्मृतियों को संजोने के अलावा इसके बाद की स्थिति को देखना चाहिए साथ ही उससे जरूरी सबक लेना और वही गलतियां नहीं दोहराना चाहिए।

By Agency Edited By: Babli Kumari Updated: Thu, 18 Jul 2024 04:36 PM (IST)
Hero Image
सीडीएस जनरल अनिल चौहान ( फाइल फोटो )
पीटीआई, नई दिल्ली। सीडीएस जनरल अनिल चौहान (Chief of Defense Staff General Anil Chauhan) ने गुरुवार को कारगिल संघर्ष में भारतीय बहादुरों की वीरता की सराहना की। कारगिल युद्ध की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने यह भी कहा कि 'हमें वही गलतियां नहीं दोहरानी चाहिए।

इस मौके पर सीडीएस जनरल ने कहा कि युद्ध की यादों को ताजा करने के अलावा, इसके बाद की स्थिति को देखना और भविष्य के लिए 'सही सबक' निकालना भी महत्वपूर्ण है।

युद्ध और युद्ध-पद्धति का तेजी से हो रहा विकास 

युद्ध और युद्ध की पद्धति बहुत ही तेजी से विकसित हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी में परिवर्तन और चल रहे भू-राजनीतिक उतार-चढ़ाव के कारण उनका चरित्र और प्रकृति तेजी से बदल रही है। जनरल चौहान ने कहा, 'हमारे सैनिकों द्वारा दिए गए बलिदान की यादें हमारी राष्ट्रीय लोककथा का हिस्सा बननी चाहिए, जैसा कि कारगिल युद्ध के साथ हुआ है।'

'युद्ध के परिणामों से लेना चाहिए सबक' 

सीडीएस ने कहा कि वीरता, साहस और धैर्य से भावी पीढ़ी के युवाओं के साथ-साथ भारतीय सशस्त्र बलों में शामिल होने वाले सैनिकों को भी प्रेरणा मिलती रहेगी। उन्होंने कहा कि युद्ध की यादों को याद करने के अलावा, इसके परिणामों पर गौर करना और भविष्य के लिए उपयोगी सबक निकालना भी महत्वपूर्ण है।

यह भी पढ़ें- Video: गढ़चिरौली में C-60 कमांडो ने किया 12 नक्सलियों का सफाया, देखें कैसे ऑपरेशन को अंजाम देकर लौटे जांबाज जवान