Lok Sabha Elections 2024: CEC राजीव कुमार ने रिटर्निंग अधिकारियों व पुलिस अधीक्षकों को सराहा, व्यक्तिगत रूप से भेजे जा रहे पत्र
मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार ने सभी रिटर्निंग अधिकारियों व पुलिस अधीक्षकों को पत्र लिखकर लोकसभा चुनाव कराने में उनके अनुकरणीय प्रदर्शन और नेतृत्व की सराहना की। उन्होंने कहा कि गत 16 मार्च को 18वीं लोकसभा के लिए चुनावों की घोषणा करते समय मुझे आपकी असाधारण क्षमताओं प्रतिबद्धता और समर्पण पर विश्वास था और उम्मीद थी कि आप शांतिपूर्ण चुनाव कराने में सफल होंगे।
पीटीआई, नई दिल्ली। मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार ने सभी रिटर्निंग अधिकारियों व पुलिस अधीक्षकों को पत्र लिखकर लोकसभा चुनाव कराने में उनके अनुकरणीय प्रदर्शन और नेतृत्व की सराहना की।
सभी अधिकारियों को व्यक्तिगत भेजे जा रहे पत्र
उन्होंने कहा कि गत 16 मार्च को 18वीं लोकसभा के लिए चुनावों की घोषणा करते समय मुझे आपकी असाधारण क्षमताओं, प्रतिबद्धता और समर्पण पर विश्वास था और उम्मीद थी कि आप शांतिपूर्ण चुनाव कराने में सफल होंगे। मुझे यह कहने में कोई झिझक नहीं है आपने न केवल हमारा विश्वास कायम रखा है बल्कि संस्थागत प्रतिष्ठा को भी काफी बढ़ाया है। सभी अधिकारियों को व्यक्तिगत रूप से पत्र भेजे जा रहे हैं।
मालूम हो कि तकरीबन 900 रिटर्निंग अधिकारी, जिला चुनाव अधिकारी, पुलिस अधीक्षक और पुलिस आयुक्त चुनाव कराने में शामिल थे।