कर्नाटक में पांच संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, बेंगलुरु को दहलाने की थी साजिश; गोला-बारूद सहित सैटेलाइट फोन बरामद
सेंट्रल क्राइम ब्रांच (CCB) ने पांच संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आतंकियों की पहचान सैयद सुहेल उमर जनिद मुदासिर और जाहिद के रूप में की गई है। इसके साथ ही सीसीबी ने विस्फोटक सामग्री भी जब्त की है। आशंका है कि इन सभी आतंकियों ने बेंगलुरु में धमाका करने की योजना बनाई थी। सीसीबी ने बताया कि ये पांचों 2017 के एक हत्या मामले में आरोपी हैं।
बेंगलुरु में धमाके की थी योजना
भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद
सेंट्रल क्राइम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार किए गए पांचों संदिग्ध आतंकवादियों के पास से भारी मात्रा में हथियार सहित अन्य समान बरामद हुआ है। सीसीबी ने बताया कि गिरफ्तार संदिग्धों के पासे से चार वॉकी-टॉकी, सात देशी पिस्तौल, 42 जिंदा गोलियां, दो खंजर, दो सैटेलाइट फोन और चार ग्रेनेड बरामद किए गए हैं।Visuals of pistols, live cartridges and materials used for explosives, recovered from five terror suspects arrested by the Central Crime Branch in Bengaluru earlier today. pic.twitter.com/giZoRTJHDF
— Press Trust of India (@PTI_News) July 19, 2023
लश्कर ए तैयबा से जुड़ा है कनेक्शन
#WATCH | Karnataka: Bengaluru, Police Commissioner, B Dayananda on five suspected terrorists arrested by CCB says, "CCB has succeeded in tracking down the people who planned to commit acts of vandalism in Bangaluru city. Five accused have been arrested....Seven pistols, many live… pic.twitter.com/nNlBWpIiXK
— ANI (@ANI) July 19, 2023