Move to Jagran APP

NEET, JEE Main जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की अब सरकार कराएगी तैयारी, TV और YouTube के जरिये लगेगी क्लास

छात्रों को नीट जेईई और सीयूईटी जैसी प्रतियोगी प्रवेश परीक्षाओं के लिए अब निजी कोचिंग संस्थानों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराने के साथ ही केंद्र सरकार अब ऐसी कोशिश में जुटी है जिससे छात्रों को घर बैठे ही ऐसी परीक्षाओं की तैयारी कराई जा सके। इससे सभी छात्रों को भी मदद मिल सकेगी।

By Jagran NewsEdited By: Mohd FaisalUpdated: Wed, 27 Sep 2023 09:40 PM (IST)
Hero Image
NEET, JEE Main जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की अब सरकार कराएगी तैयारी, TV और YouTube के जरिये लगेगी क्लास (फाइल फोटो)
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। छात्रों को नीट, जेईई और सीयूईटी जैसी प्रतियोगी प्रवेश परीक्षाओं के लिए अब निजी कोचिंग संस्थानों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराने के साथ ही केंद्र सरकार अब ऐसी कोशिश में जुटी है, जिससे छात्रों को घर बैठे ही ऐसी परीक्षाओं की तैयारी कराई जा सके।

सभी छात्रों को मिल सकेगी मदद

इससे न सिर्फ उन सभी छात्रों को भी मदद मिल सकेगी, जो अभी निजी कोचिंग संस्थानों को मोटी फीस के चलते कोचिंग जैसी सुविधा से वंचित रह जाते है, बल्कि ऐसे छात्रों और अभिभावकों पर पड़ने वाला वित्तीय बोझ भी कम होगा, जो अभी इन प्रवेश परीक्षाओं की तैयारियों के लिए अभी लाखों रुपए चुका रहे है।

इस दिशा में गंभीरता से काम कर रहा शिक्षा मंत्रालय

फिलहाल नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति की सिफारिश के बाद शिक्षा मंत्रालय ने इस दिशा में गंभीरता से काम शुरू किया है। साथ ही इसके अमल का जिम्मा एनसीईआरटी को सौंपा है। जो इन दिनों स्कूलों छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाने के अभियान में जुटी हुई है।

सूत्रों के मानें तो स्कूली से जुड़ी अध्ययन सामग्री को ऑनलाइन मुहैया कराने के बाद अब वह इसी अभियान में जुटेंगी। जिसमें स्कूलों में पढ़ाने वाले बेहतर शिक्षकों के मदद से प्रतियोगी प्रवेश परीक्षाओं से जुडी यह कक्षाएं आयोजित कराई जाएगी।

टेलीविजन और यूट्यूब के जरिए संचालित होगी कक्षाएं

यह कक्षाएं शैक्षणिक टेलीविजन और यूट्यूब के जरिए संचालित होगी। इस दौरान शुरुआती चरण में मेडिकल में दाखिले से जुडी परीक्षा नीट (नेशनल एलिजबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट) व इंजीनियरिंग में दाखिले से जुड़ी परीक्षा जेईई मेन (ज्वाइंट एंट्रेस एक्जाम) और विश्वविद्यालयों में दाखिले से जुड़ी संयुक्त प्रवेश परीक्षा सीयूईटी की की तैयारी कराई जाएगी। सूत्रों की मानें तो नीट, जेईई मेन जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के साथ अभिभावकों द्वारा लाखों की फीस चुकाए जाने के बाद छात्र इन परीक्षाओं को लेकर और भी दबाव में रहते है।

यह भी पढ़ें- YouTube Fanfest India 2023: PM मोदी ने स्वच्छता का दिया मंत्र, बोले- हम सब मिलकर ला सकते हैं बड़ा परिवर्तन

छात्रों की आत्महत्या की घटनाओं के बाद मंथन हुआ तेज

हाल ही में कोटा में बड़ी संख्या में छात्रों की आत्महत्या की घटनाओं के बाद इस दिशा में मंथन और तेज हुआ है। हालांकि यह कक्षाएं कब से शुरु होगी यह अभी तय नहीं है, लेकिन जो संकेत दिए जा रहे है, उनमें छात्रों को ज्यादा लंबा इंतजार नहीं करना होगा। शिक्षा मंत्रालय वैसे भी नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) आने के बाद शिक्षा गुणवत्ता को बेहतर बनाने की कोशिशों में लगातार जुटा हुआ है। इसके तहत जहां छात्रों के सीखने की क्षमता (लर्निंग आउट कम) को मजूबत बनाया जा रहा है, वहीं बोर्ड परीक्षाओं को भी रुचिकर और आसान बनाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- कावेरी नदी का जल छोड़ने पर कर्नाटक सरकार के खिलाफ भाजपा का प्रदर्शन, कुमारस्वामी भी हुए शामिल