UGC NET-NEET Row: नीट गड़बड़ी को लेकर हाई लेवल मीटिंग करेगी केंद्र सरकार, NTA समेत कई मुद्दों पर होगी चर्चा
UGC NET NEET Row केंद्र सरकार की एक कमेटी आज नीट और नेट पर चल रहे विवाद के बीच हाई लेवल मीटिंग करेगी। मीटिंग में 7 सदस्यीय पैनल एनटीए के स्ट्रक्चर से लेकर कार्यप्रणाली तक पर चर्चा करेंगे। शिक्षा मंत्रालय के सूत्र की तरफ से ये जानकारी सामने आई है। कमेटी को दो महीने के अंदर अपनी रिपोर्ट सौंपनी होगी।
एएनआई, नई दिल्ली। UGC NET NEET Row : नीट और नेट परीक्षा में अनियमितताओं को लेकर विवाद थमने का नहीं ले रहा। आज केंद्र सरकार की एक 7 सदस्यीय समिति पारदर्शिता की निगरानी और राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) के कामकाज को देखने के लिए एक हाई लेवल की मीटिंग करेगी। शिक्षा मंत्रालय के सूत्र की तरफ से ये जानकारी सामने आई है। इस मीटिंग में कई मुद्दों पर चर्चा होगी।
NTA के माध्यम से परीक्षाओं का पारदर्शी, सुचारू और निष्पक्ष संचालन सुनिश्चित करने के लिए उच्च शिक्षा विभाग, शिक्षा मंत्रालय ने विशेषज्ञों की एक हाई लेवल मीटिंग का गठन किया।
इसरो के पूर्व प्रमुख कर रहे समिति का नेतृत्व
7 सदस्यीय समिति का नेतृत्व इसरो के पूर्व प्रमुख डॉ. के. राधाकृष्णन कर रहे हैं और इसमें डॉ. रणदीप गुलेरिया, प्रोफेसर बीजे राव, प्रोफेसर राममूर्ति के., पंकज बंसल, आदित्य मित्तल, गोविंद जयसवाल शामिल हैं।कमेटी सुझाए गए सुधारों को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए एनटीए के निष्पक्ष संचालन पर चर्चा करेगी। मीटिंग में हर लेवल पर कर्मियों के लिए स्पष्ट भूमिकाएं और बेहतर जिम्मेदारी देना जैसे मुद्दों पर जोर होगा। बता दें कि कमेटी को दो महीने के अंदर अपनी रिपोर्ट सौंपनी हैं। जिन सुधारों पर चर्चा होगी उन्हें अगले परीक्षा साइकिल में लागू किया जाएगा।
Centre's seven-member high-level committee formed to oversee transparency and look into the functioning of the National Testing Agency (NTA) to meet today: Sources at Education Ministry
— ANI (@ANI) June 24, 2024
सिस्टम की मजबूती पर होगी चर्चा
साथ ही कमेटी को परीक्षाओं के दौरान पेपर सेट करने और अन्य प्रक्रियाओं से संबंधित मौजूदा सुरक्षा प्रोटोकॉल की जांच करनी होगी । इसके साथ ही कमेटी को सिस्टम की मजबूती बढ़ाने के लिए सिफारिशें करनी होगी।बता दें कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने रविवार को परीक्षा में अनियमितताओं के लिए एक आपराधिक मामला दर्ज किया था और मामले की जांच के लिए विशेष टीमों का गठन किया।
एजेंसी की एफआईआर के अनुसार, 5 मई, 2024 को आयोजित नीट (यूजी) 2024 परीक्षा के आयोजन के दौरान कुछ राज्यों में अलग-अलग घटनाएं हुईं। मामले की जांच के लिए सीबीआई की तरफ से विशेष टीमों का गठन किया गया है।यह भी पढ़ें: NEET विवाद के बीच आधी रात पेपर लीक के खिलाफ सरकार लाई नया कानून, CSIR-UGC-NET परीक्षा स्थगित; 10 प्वाइंट में पढ़ें पूरा मामला