Move to Jagran APP

पढ़ाई को लेकर सख्ती करती थी मां तो गुस्से में घोंप दिया चाकू, भाई को भी नहीं छोड़ा; 20 साल के युवक ने किया जघन्य हत्याकांड

चेन्नई में 20 वर्षीय कॉलेज छात्र ने अपनी 45 वर्षीय मां और 15 वर्षीय छोटे भाई को चाकू घोंप कर मार दिया। थिरुवोटियूर की इस घटना में अपने घर में सोते समय इस छात्र ने दोनों का गला रेत दिया। बीएससी थर्ड इयर के BSc छात्र नितेश ने अपना मां और भाई का कत्ल कर शवों को अलग-अलग प्लास्टिक बैग में लपेटा और रसोई में छोड़कर भाग गया।

By Agency Edited By: Mahen Khanna Published: Sun, 23 Jun 2024 03:43 PM (IST)Updated: Sun, 23 Jun 2024 03:43 PM (IST)
चेन्नई में जघन्य दोहरा हत्याकांड, आरोपी गिरफ्तार।

एजेंसी, चेन्नई। चेन्नई में एक जघन्य दोहरा हत्याकांड सामने आया है। यहां 20 वर्षीय कॉलेज छात्र ने अपनी 45 वर्षीय मां और 15 वर्षीय छोटे भाई को चाकू घोंप कर मार दिया। थिरुवोटियूर की इस घटना में अपने घर में सोते समय इस छात्र ने दोनों का गला रेत दिया।

BSc छात्र ने की मां-भाई की हत्या

दरअसल, वेलाचेरी के एक कॉलेज में बीएससी थर्ड इयर के BSc छात्र नितेश ने अपना मां और भाई का कत्ल कर शवों को अलग-अलग प्लास्टिक बैग में लपेटा और उन्हें रसोई में छोड़ दिया और भाग गया। दोनों की हत्या का उस समय पता चला जब नितेश ने अपने पड़ोस में रहने वाली अपनी मौसी महालक्ष्मी को एक मोबाइल मैसेज किया।

युवक ने अपनी मौसी को मैसेज किया कि वो अपना मोबाइल फोन, घर की चाबी और एक छोटा सा टेप वाला एक बैग छोड़कर आया है। तुरंत मेरे घर चले जाओ। वह तुरंत पद्मा के घर पहुंची, जहां उसने देखा कि घर के फर्श और दीवारों पर खून के छींटे पड़े थे और हर जगह से गंध आ रही थी। फिर वहां दो प्लास्टिक बैग थे, जिनमें उसकी बहन पद्मा और भतीजे संजय के शव थे।

पुलिस ने किया गिरफ्तार

सूचना मिलते ही पुलिस, फोरेंसिक विशेषज्ञ और एक खोजी कुत्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने नितेश के मोबाइल फोन के टावर लोकेशन का इस्तेमाल करके उसकी हरकतों पर नजर रखी और आखिरकार उसे थिरुवोटियूर बीच के पास से पकड़ लिया। 45 वर्षीयएम पद्मा एक्यूपंक्चर थेरेपिस्ट थीं, जबकि उनका 15 वर्षीय छोटा बेटा संजय एक निजी स्कूल में दसवीं कक्षा का छात्र था। 

इस कारण कर दी मां की हत्या

पद्मा के पति मुरुगन ओमान में क्रेन ऑपरेटर के तौर पर कार्यरत हैं। पूछताछ के दौरान नितेश ने पुलिस को बताया कि वह अपनी मां से इस बात से नाराज था कि वह उसके साथ 'सख्त' थी और सेमेस्टर परीक्षाओं में उसके खराब अंक आने और 14 विषयों में बैक होने के बाद उसे डांटती थी।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.