Move to Jagran APP

Chennai Gas Leak: चेन्नई के स्कूल में हादसा, गैस लीक होने से 30 से ज्यादा छात्रों की तबीयत बिगड़ी; अस्पताल में भर्ती

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के एक स्कूल में शुक्रवार को एक साथ कई छात्र बीमार हो गए। आंखों में जलन और चक्कर आने की शिकायत के बाद इन बच्चों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से 3 बच्चों की हालत गंभीर होने पर उन्हें प्राइवेट अस्पताल में शिफ्ट किया गया है।फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

By Agency Edited By: Shubhrangi Goyal Updated: Fri, 25 Oct 2024 07:47 PM (IST)
Hero Image
गैस लीक होने से 30 से ज्यादा छात्रों की बिगड़ी तबियत
एएनआई, चेन्नई: तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के एक स्कूल में शुक्रवार को एक साथ 30 से ज्यादा बच्चे बीमार हो गए। आंखों में जलन और चक्कर आने की शिकायत के बाद इन बच्चों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है, इन छात्रों की हालत ठीक है।

इनमें से 3 बच्चों की हालत गंभीर होने पर उन्हें प्राइवेट अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

एनडीआरएफ के कमांडर का बयान

वहीं एनडीआरएफ के कमांडर एके चौहान ने इस मामले में कहा हैं, "फिलहाल, मैं सटीक कारण नहीं बता सकता। हमें अभी तक सटीक कारण का पता नहीं चल पाया है। हमारी टीम ने आकर स्थिति का आकलन किया, सब कुछ सामान्य है, हमें किसी गैस की गंध नहीं आई..."

'बेटी को सांस लेने में हुई थी परेशानी'

वहीं इस मामले में एक छात्रा की मां का कहना है, "दो दिन पहले मेरी बेटी ने सांस लेने में कठिनाई और उल्टी की शिकायत की थी। उसने कल भी यही शिकायत की थी। आज उसे उल्टी हुई और चक्कर आ रहा था। लेकिन कुछ शिक्षकों ने कहा कि ऐसा व्यवहार न करें।"

'स्कूल ने नहीं दी कोई जानकारी'

उन्होंने ये भी कहा, ''स्कूल ने हमें इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी। फिर हमारी बेटी को एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिर हम उसे एक निजी अस्पताल में ले गए। अभी तक स्कूल प्रशासन ने हमें कुछ नहीं बताया है।"

कहां से लीक हुई थी गैस?

हालांकि, अन्य रिपोर्टों से यह भी पता चलता है कि धुआं पास की किसी रासायनिक सुविधा से आया हो सकता है। अधिक खतरों से बचने के लिए, अधिकारी इस मुद्दे पर नजर रख रहे हैं और अभी भी देख रहे हैं कि रिसाव कहां से हुआ।

यह घटना तमिलनाडु के होसुर में एक कॉर्पोरेशन मिडिल स्कूल में लगभग 100 बच्चों के दोपहर के भोजन के बाद अचानक बीमार पड़ने के कुछ दिनों बाद हुई है। 

यह भी पढ़ें: Chlorine Gas Leak Case: महज एक सिलेंडर लीक ने खोल दी पूरे डिजास्टर सिस्टम की पोल, 4 घंटों तक कंफ्यूज ही रहे इंजीनियर