छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को मिले दो नए जज, सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने नामों पर लगाई मुहर
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति के लिए दो अधिवक्ताओं बिभु दत्ता गुरु और अमितेंद्र किशोर प्रसाद के नाम आगे बढ़ाए हैं। मंगलवार को यह घोषणा की गई। इसे राज्य में न्यायिक नियुक्तियों में एक महत्वपूर्ण कदम बताया जा रहा है।कॉलेजियम की अध्यक्षता प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने की और इसमें जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस बीआर गवई भी शामिल थे।
पीटीआई, नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में जज के रूप में नियुक्ति के लिए दो वरिष्ठ अधिवक्ताओं के नामों की सिफारिश की है। कॉलेजियम ने अधिवक्ता बिभू दत्ता गुरु और अमितेंद्र किशोर प्रसाद (एके प्रसाद) का नाम शामिल किया है।
कॉलेजियम की अध्यक्षता प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने की और इसमें जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस बीआर गवई भी शामिल थे।