'विकासशील देशों पर कार्बन टैक्स लगाना बेमानी', मुख्य आर्थिक सलाहकार बोले- भारत जैसे देशों का निर्यात होगा प्रभावित
भारत के मुख्य आर्थिक सलाहकार वी. अनंत नागेश्वरन ने कहा है कि जलवायु परिवर्तन से मुकाबले के नाम पर विकसित देशों द्वारा विकासशील देशों पर कार्बन टैक्स लगाना बेमानी है। यूरोपीय यूनियन ने कार्बन बॉर्डर एडजस्टमेंट मैकेनिज्म (सीबैम) के नाम पर वर्ष 2026 से कार्बन टैक्स लगाने का फैसला किया है। इससे यूरोप में भेजे जाने वाले स्टील सीमेंट व अन्य हाइड्रोकार्बन उत्पादों पर कार्बन टैक्स लगेगा।
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। भारत के मुख्य आर्थिक सलाहकार वी. अनंत नागेश्वरन ने कहा है कि जलवायु परिवर्तन से मुकाबले के नाम पर विकसित देशों द्वारा विकासशील देशों पर कार्बन टैक्स लगाना बेमानी है। यूरोपीय यूनियन ने कार्बन बॉर्डर एडजस्टमेंट मैकेनिज्म (सीबैम) के नाम पर वर्ष 2026 से कार्बन टैक्स लगाने का फैसला किया है।
इससे यूरोप में भेजे जाने वाले स्टील, सीमेंट व अन्य हाइड्रोकार्बन उत्पादों पर कार्बन टैक्स लगेगा और भारत जैसे देशों का निर्यात प्रभावित होगा। इन आइटम के उत्पादन में होने वाले कार्बन उत्सर्जन का डाटा भी यूरोपीय यूनियन से साझा करना होगा।