Move to Jagran APP

CJI चंद्रचूड़ ने आंध्र प्रदेश के कनक दुर्गा देवी मंदिर में की पूजा-अर्चना, परंपरा का किया गया पालन

DY Chandrachud Visited Temple भारत के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ (DY Chandrachud) ने कनक दुर्गा देवी मंदिर का दौरा किया और पूजा-अर्चना की। इस दौरान उनके साथ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश प्रशांत कुमार मिश्रा रजिस्ट्रार जनरल लक्ष्मण राव भी मौजूद रहे।

By Jagran NewsEdited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Fri, 30 Dec 2022 12:54 PM (IST)
Hero Image
Chief Justice of India Justice DY Chandrachud visited Kanaka durga devi temple
विजयवाड़ा, एएनआई। DY Chandrachud Visited Kanaka Durga Devi Temple: भारत के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ (DY Chandrachud) ने गुरुवार को कनक दुर्गा देवी मंदिर (Kanaka Durga Devi Temple) का दौरा किया और पूजा-अर्चना की। इस दौरान उप मुख्यमंत्री के साथ-साथ प्रभारी मंत्री कोट्टू सत्यनारायण, बंदोबस्ती आयुक्त हरि जवाहर लाल और मंदिर के कार्यकारी अधिकारी डी भ्रामराम्बा ने उनका स्वागत किया गया। मंदिर के पुजारी वाद्य यंत्रों के बीच परंपरा के अनुसार डी वाई चंद्रचूड़ को देवी के मंदिर तक ले गए। मंदिर में विशेष पूजा करने और देवी का दर्शन करने के बाद, वैदिक विद्वानों ने जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ को आशीर्वाद दिया और तीर्थ प्रसाद भेंट किया।

सीएम ने भेंट की श्री वेंकटेश्वर स्वामी की मूर्ति

अम्मावरी का दौरा करने वालों में न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ के साथ, उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश प्रशांत कुमार मिश्रा, रजिस्ट्रार जनरल लक्ष्मण राव, प्रोटोकॉल रजिस्ट्रार राघव स्वामी, ऋण विभाग न्यायाधिकरण के अध्यक्ष केवीएल हरनाथ गुप्ता और जिला कलेक्टर दिल्ली राव शामिल थे। इससे पहले आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने गुरुवार को होटल में मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ से मुलाकात की थी। मुख्यमंत्री ने CJI को भगवान श्री वेंकटेश्वर स्वामी की मूर्ति भेंट की थी।

तिरुचनूर मंदिर में की थी पूजा-अर्चना

इससे पहले बुधवार को CJI जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ ने अपने परिवार के साथ आंध्र प्रदेश के तिरुपति के तिरुचनूर मंदिर में पूजा-अर्चना की थी। मंदिर के प्रवेश द्वार पर उनके आगमन पर तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के अध्यक्ष वाईवी सुब्बा रेड्डी और टीटीडी के कार्यकारी अधिकारी अनिल कुमार सिंघल ने उनका स्वागत किया था। दर्शन पूरा होने के बाद CJI को तीर्थ प्रसाद भेंट किया गया था।

ये भी पढ़ें:

Rishabh Pant Accident: कार का शीशा तोड़कर खुद बाहर निकले थे ऋषभ पंत, हर अपडेट यहां पढ़ें

"निजी कारणों से वहां नहीं आ पाया, माफी चाहता हूं..." पश्चिम बंगाल को सौगात देने के बाद बोले पीएम मोदी