Move to Jagran APP

Karnataka: सिर में चोट लगने से घायल शिशु की NIMHANS में मौत, माता-पिता ने अस्पताल पर लगाया लापरवाही का आरोप

बेंगलुरु स्थित NIMHANS में अधिकारियों की लापरवाही के कारण एक डेढ़ साल के बच्चे की मौत हो गई। सिर में चोट लगने के कारण बच्चे को हासन से निमहांस ले जाया गया था। बच्चे के माता-पिता ने निमहांस अस्पताल पर इलाज में देरी का आरोप लगाते हुए कहा कि उसे अस्पताल में भर्ती कराने के लिए एक घंटे से अधिक समय तक इंतजार कराया गया।

By AgencyEdited By: Sonu GuptaUpdated: Thu, 30 Nov 2023 04:01 PM (IST)
Hero Image
NIMHANS में डेढ़ साल के बच्चे की मौत। प्रतीकात्मक फोटो।
पीटीआई, बेंगलुरु। बेंगलुरु स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंसेज (NIMHANS) में अधिकारियों की लापरवाही के कारण एक डेढ़ साल के बच्चे की मौत हो गई। सिर में चोट लगने के कारण बच्चे को हासन से निमहांस ले जाया गया था।

माता-पिता ने अस्पताल पर लगाया लापरवाही का आरोप

बच्चे के माता-पिता ने निमहांस अस्पताल पर इलाज में देरी का आरोप लगाते हुए कहा कि उसे अस्पताल में भर्ती कराने के लिए एक घंटे से अधिक समय तक इंतजार कराया गया। वहीं, मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह NIMHANS निदेशक के साथ इस मामले पर चर्चा करेंगे।

खबर अपडेट की जा रही है।