Move to Jagran APP

Assam: फर्जी दस्तावेजों के आधार पर हो रहा था बाल विवाह, 15 लोगों को किया गिरफ्तार; पुलिस कर रही मामले की जांच

असम में कुछ लोगों फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बाल विवाह कराया जा रहा था। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में कुल 15 लोगों को गिरफ्तार किया है। अतिरिक्त एसपी शमीर दप्तारी बरुआ ने कहा कि शुरुआत में 16 लोगों को हिरासत में लिया गया था लेकिन सबूतों के अभाव में एक को छोड़ दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

By Jagran NewsEdited By: Versha SinghUpdated: Thu, 14 Sep 2023 11:32 AM (IST)
Hero Image
असम में कराया जा रहा था बाल विवाह
हैलाकांडी (असम), एजेंसी। असम के हैलाकांडी जिले में बाल विवाह कराने का मामला सामने आया है। बता दें कि फर्जी दस्तावेज तैयार करके बाल विवाह कराने के आरोप में पंद्रह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसकी जानकारी पुलिस ने गुरुवार को दी।

उन्होंने कहा, एक पंजीकृत काजी द्वारा दायर शिकायत पर कार्रवाई करते हुए 16 लोग काजी बनकर बाल विवाह कराने में शामिल थे, बुधवार को जिले के विभिन्न हिस्सों में एक अभियान शुरू किया गया।

अतिरिक्त एसपी शमीर दप्तारी बरुआ ने कहा कि शुरुआत में 16 लोगों को हिरासत में लिया गया था, लेकिन सबूतों के अभाव में एक को छोड़ दिया गया।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर बाल विवाह कराने का आरोप है।

बरुआ ने कहा कि गिरफ्तारियां जिले के हैलाकांडी शहर, पंचग्राम, कटलीचेरा, अल्गापुर, लाला, रामनाथपुर और बिलाईपुर इलाकों से की गई हैं।

गिरफ्तार किए गए लोगों को अदालत में पेश किया गया और पूछताछ के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

राज्य सरकार ने फरवरी में बाल विवाह पर बड़े पैमाने पर कार्रवाई शुरू की, जिसमें 4,000 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें- Nipah Virus: केरल में निपाह वायरस को लेकर अलर्ट, मरीजों को घरों में रहने की सलाह; फलों की भी जांच के आदेश

यह भी पढ़ें- Hindi Diwas 2023: हिन्दी भाषा राष्ट्रीय एकता और सद्भावना की डोर को निरंतर मजबूत करेगी- PM मोदी