Weather Update: पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदानों में ठिठुरन, दिल्ली-NCR में सर्द हवाओं से बढ़ी ठंडक; घने कोहरे को लेकर IMD का अलर्ट
Weather Update Today राष्ट्रीय राजधानी में भी सोमवार की सुबह सर्द हवाओं और घने कोहरे के कारण ठंड महसूस हुई। इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले कुछ दिनों के लिए घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। IMD के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक उत्तर प्रदेश और हरियाणा समेत दिल्ली और पंजाब में घना कोहरा छाया रहेगा।
जागरण डेस्क, नई दिल्ली।Weather Update Today: पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में ठंड का प्रकोप बढ़ा दी है। घने कोहरे और शीतलहर का कहर जारी है। उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है।
राष्ट्रीय राजधानी में भी सोमवार की सुबह सर्द हवाओं और घने कोहरे के कारण ठंड महसूस हुई। इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले कुछ दिनों के लिए घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। IMD के मुताबिक, अगले कुछ दिनों तक उत्तर प्रदेश और हरियाणा समेत दिल्ली और पंजाब में घना कोहरा छाया रहेगा।
दिल्ली में सुबह के समय दिखा ठंड और घना कोहरा
दिल्ली में लगातार बदलते मौसम का मिजाज देखा जा रहा है। रविवार को सुबह में ठंड और दोपहर के वक्त मौसम में थोड़ी गर्माहट रही। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को आकाश साफ रहेगा। सुबह में हल्का या मध्यम स्तर का कोहरा होगा। अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। इसके बाद दो दिन आकाश में आंशिक बादल छाए रहेंगे।यह भी पढ़ें- Delhi Weather: दिल्ली की सर्दी में दिख रही गर्मी, अधिकतम तापमान बढ़ा; अगले कुछ दिन छाए रहेंगे बादल
बिहार में नए वर्ष के दौरान होगा ठंड का एहसास
वहीं बिहार के मौसम की बात करें तो पश्चिम बंगाल की खाड़ी में चक्रवातीय हवाओं का प्रवाह बने होने से इसका प्रभाव पटना समेत प्रदेश के मौसम पर पड़ा है। जहां, रविवार को राजधानी पटना व आसपास इलाकों में दिन में हल्के कोहरे का प्रभाव व धूप खिली होने के कारण आकाश साफ रहा। मौसम विज्ञानी आशीष कुमार ने बताया कि अगले पांच दिनों के दौरान तापमान में कोई विशेष परिवर्तन के आसार नहीं हैं। उन्होंने बताया कि सुबह के समय कोहरे का प्रभाव रहेगा। हालांकि, धूप निकलने के बाद ठंड का प्रभाव कम रहेगा। ठंड का नए वर्ष में एहसास होगा।यह भी पढ़ें- Bihar Weather: सामान्य से तीन डिग्री चढ़ा पटना का तापमान, अब नए साल में पड़ेगी कड़ाके की ठंड; जानें आज कहां कैसा रहेगा मौसम का मिजाज