China New Map: 'अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों पर चीन का दावा कोई नई बात नहीं...', सरकार पर बरसे कपिल सिब्बल
China New Map चीन ने जबसे अपना नया मानचित्र साझा किया है तबसे भारत की राजनीति में गर्माहट देखा जा सकता है। विपक्ष बार-बार केंद्र सरकार पर चीन के इस हरकत पर जवाब देने के लिए दवाब बढ़ा रही है। चीन के नए आधिकारिक नक्शे में अरुणाचल प्रदेश और अक्साई चिन पर दावा करने पर राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा ऐसा पहली बार नहीं हुआ है।
By AgencyEdited By: Babli KumariUpdated: Wed, 30 Aug 2023 03:26 PM (IST)
नई दिल्ली, एजेंसी। चीन ने अपना ऑफिशियल मैप जारी किया है। इस नए मानचित्र में चीन ने भारत के अरुणाचल प्रदेश, अक्साई चीन, ताइवान और विवादित दक्षिण चीन सागर को अपने क्षेत्र में दिखाया है। चीन के नए आधिकारिक नक्शे में अरुणाचल प्रदेश और अक्साई चिन पर दावा करने पर राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा, "ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। पहले भी ऐसा होता आया है, तब विपक्ष में बैठे प्रधानमंत्री कहते थे कि हमें चीन को लाल आखें दिखानी चाहिए, लेकिन अब हमें ऐसा होता कुछ दिखाई नहीं दे रहा, अब लगता है कि एक ही झूले पर बैठ कर बात होती है।"
कपिल सिब्बल ने इस मामले में केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, "विदेश मंत्री ने खुद कहा है कि चीन हमसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। इसलिए हम ज्यादा कुछ कर नहीं सकते, इससे लगता है कि हमारे पास बातचीत की क्षमता नहीं है।"
#WATCH | Delhi: On China releasing a new 'official map', laying territorial claim on the entire Arunachal Pradesh and Aksai Chin, Rajya Sabha MP Kapil Sibal says, "We already know that the Aksai Chin has been under China for many years...That is not a new thing...China's claim on… pic.twitter.com/o0x4LdAwtR
— ANI (@ANI) August 30, 2023
राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने विदेश मंत्री पर साधा निशाना
सांसद सिब्बल ने विदेश मंत्री के बयानों पर तंज कसते हुए कहा कि वहां कई स्तरों पर बातचीत हो चुकी है और विदेश मंत्री का कहना है कि चीनी सैनिकों को हट जाना चाहिए... लेकिन ऐसा नहीं होगा क्योंकि उन्होंने वहां निर्माण कर लिया है और यही यथास्थिति रहेगी... विदेश मंत्री अक्सर बयान देते रहते हैं...लेकिन बयानबाजी से समाधान नहीं निकलेगा...समाधान तभी हो सकता है जब हम बड़ी आर्थिक शक्ति बनें। तभी आप उनसे बराबरी के तौर पर बात कर सकते हैं...।"यह मानचित्र का मामला बेहद गंभीर -राहुल गांधी
वहीं, राहुल गांधी ने भी चीन के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया। कांग्रेस नेता ने पीएम पर तंज कसते हुए कहा, "मैं सालों से कह रहा हूं कि प्रधानमंत्री ने जो कहा कि लद्दाख में एक इंच जमीन नहीं गई, वह झूठ है। पूरा लद्दाख जानता है कि चीन ने हमारी जमीन हड़प ली है। यह मानचित्र का मामला बेहद गंभीर है। उन्होंने जमीन छीन ली है। प्रधानमंत्री को इस बारे में कुछ कहना चाहिए।"