Move to Jagran APP

'मैं खराब एक्टर हूं', बॉलीवुड में वापसी के सवाल पर बोले चिराग पासवान- कंगना मेरे साथ फिल्म करने के लिए नहीं मानेंगी

केंद्रीय मंत्री और एलजेपी (रामविलास पासवान) प्रमुख चिराग पासवान ने एक इंटरव्यू में कहा है कि बॉलीवुड में उनकी वापसी को कोई योजना नहीं है। कंगना के साथ वापस काम करने की संभावनाओं पर चिराग ने खुद को खराब एक्टर बताते हुए कहा कि वह खुद उनके साथ फिल्म करने को राजी नहीं होंगी। साथ ही चिराग ने शादी की योजना और राजनीतिक दायित्वों पर भी अपनी राय रखी।

By Agency Edited By: Sachin Pandey Updated: Sat, 20 Jul 2024 06:00 PM (IST)
Hero Image
चिराग ने कहा कि कंगना अब खुद उनके साथ काम नहीं करना चाहेंगी। (File Image)
पीटीआई, नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का कहना है कि बॉलीवुड में वापसी की उनकी कोई योजना नहीं है और वह एक खराब एक्टर हैं। साथ ही उन्होंने कंगना के साथ वापस फिल्म करने की संभावनाओं पर भी जवाब दिया। गौरतलब है कि राजनीति में एंट्री से पहले चिराग ने फिल्मों में भी हाथ आजमाया था। उन्होने 2011 में फिल्म 'मिले ना मिले हम' में मुख्य अभिनेता का किरदार निभाया था।

उनके अपोजिट इस फिल्म में कंगना रनौत ने काम किया था। अब चिराग ने मजाकिया लहजे में इस फिल्म को एक आपदा बताया और कहा कि बॉलीवुड में वह वापस नहीं जाना चाहते। समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में फिल्मों में वापसी के सवाल पर उन्होंने कहा, 'फिर से? एक आपदा के बाद! नहीं, बिल्कुल नहीं। और मुझे लगता है कि जिसने भी फिल्म देखी है वह मुझसे सहमत होगा।' उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि बॉलीवुड में उनके छोटे से कार्यकाल ने उन्हें सिखाया है कि जीवन में क्या नहीं करना चाहिए।

मैं बुरा एक्टर हूं: चिराग

उन्होंने आगे कहा, 'कोई भी निर्देशक, निर्माता, जिसमें खुद कंगना भी शामिल हैं, मेरे साथ फिल्म करने के लिए सहमत नहीं होंगे।' यह पूछे जाने पर कि क्या वह रनौत के साथ फिल्म करेंगे, पासवान ने कहा, 'वह नहीं करेंगी। वह जानती हैं कि मैं कितना अच्छा एक्टर हूं।' उन्होंने कहा, 'मैं बहुत बुरा एक्टर हूं। आपको खुद के प्रति ईमानदार रहने की जरूरत है।'

वहीं शादी के सवाल पर उन्होंने यह भी कहा कि उनकी कम से कम अगले दो साल तक शादी करने की कोई योजना नहीं है, क्योंकि वह अपना सारा समय राजनीति को समर्पित करना चाहते हैं, खासकर तब जब बिहार में अगले साल चुनाव होने हैं।

'शादी एक बड़ी जिम्मेदारी है'

उन्होंने एजेंसी से कहा, 'मुझे लगता है कि शादी भी एक बड़ी ज़िम्मेदारी है। आप सिर्फ अपने काम में व्यस्त नहीं रह सकते हैं और अपने जीवनसाथी को यह बहाना नहीं दे सकते कि मेरा काम मेरी प्राथमिकता है। अगर आपका काम आपकी प्राथमिकता है, तो अपनी प्राथमिकता स्पष्ट करें।' उन्होंने कहा, 'मैं अपनी प्राथमिकता के बारे में बहुत स्पष्ट हूं कि मैं अपने काम से जुड़ा हूं और अगर मेरे पास अपनी पत्नी के लिए समय नहीं है, तो मुझे इसमें नहीं पड़ना चाहिए।'

'राजनीति को हल्के में नहीं ले सकते'

वहीं राजनीतिक दायित्वों पर बोलते हुए चिराग पासवान ने कहा, 'राजनीति कोई ऐसी चीज नहीं है, जिसे हल्के में लिया जाए। मुझे लगता है कि राजनीति एक बड़ी जिम्मेदारी के साथ आती है और आप इस पेशे को लापरवाही से नहीं ले सकते। साथ ही एक संसद सदस्य के रूप में मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र के 25 लाख लोगों के प्रति प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जवाबदेह हूं और एक कैबिनेट मंत्री के रूप में मेरे ऊपर पूरे देश की जिम्मेदारी है।'