'छोटा पोपट ने किया है कांग्रेस को चौपट', राहुल गांधी के 'सेफ' वाले बयान पर बीजेपी ने कसा तंज
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज पीएम मोदी के एक हैं तो सेफ हैं के नारे पर निशाना साधा। मुंबई में एक पीसी के दौरान उन्होंने धारावी परियोजना को लेकर पीएम मोदी और महाराष्ट्र सरकार को जमकर घेरा। इसके जवाब में नई दिल्ली में बीजेपी ने एक पीसी कर कांग्रेस पर निशाना साधा। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आरोपों का जवाब दिया।
आईएएनएस, मुंबई। Maharashtra Vidhan Sabha Chunav: महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार का आज आखिरी दिन था। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन तमाम राजनीतिक दलों ने जोर शोर से प्रचार किया। सोमवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पीएम मोदी के 'एक हैं तो सेफ हैं' के नारे पर तीखा हमला किया। एक पीसी के दौरान उन्होंने एक पोस्टर रिलीज किया, जिसमें पीएम मोदी के साथ उद्योगपति गौतम अडानी की तस्वीर थी। इस तस्वीर के नीचे लिखा था 'एक हैं तो सेफ हैं'. पोस्टर के सहारे कांग्रेस नेता ने धारावी परियोजना को लेकर पीएम मोदी और महाराष्ट्र सरकार को जमकर घेरा।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आरोप के बाद नई दिल्ली में बीजेपी ने भी एक पीसी की और कांग्रेस पर निशाना साधा। इस प्रेस वार्ता के दौरान बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी के आरोपों की बौछार का जोरदार जवाब दिया। संबित पात्रा ने राहुल गांधी पर निम्न स्तर की पीसी का आरोप लगाया। संबित पात्रा ने कहा कि इस तरह की रणनीति और 'ड्रामा से भरा' बयानबाजी शीर्ष संवैधानिक पद पर बैठे नेता को शोभा नहीं देती।राहुल गांधी को प्रेस कॉन्फ्रेंस करने का कई बार मौका मिलता है, लेकिन वह हमेशा कुछ खास हासिल करने में विफल रहते हैं, बल्कि लोगों को उनकी गलतियों पर हंसने और ठहाके लगाने का मौका मिल जाता है।
राहुल गांधी पर बीजेपी का पलटवार
राहुल गांधी की पोस्टर वाली पीसी पर जवाब देते हुए बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के चरित्र और झुकाव के कारण 'एक हैं तो सेफ हैं' की गलत समझ पैदा हुई है। इस पीसी में संबित पात्रा ने बालासाहब ठाकरे का जिक्र करते हुए कहा कि बालासाहेब ठाकरे से जब एक इंटरव्यू में राहुल गांधी के बारे में पूछा गया तो वह झुंझला गए. उन्होंने कहा अरे उस छोटा पोपट के बारे में मुझसे मत पूछो। अब देश के हर नागरिकों के जुबान होगा 'छोटा पोपट ने किया है कांग्रेस को चौपट'।#WATCH | Delhi: BJP leader Sambit Patra says, "...The press conference done by the Congress leader and Lok Sabha LoP Rahul Gandhi was of a very low level. It does not suit the Congress party and Rahul Gandhi to bring a 'tijori' and do drama around it...'Chota popat ne kiya hai… pic.twitter.com/HzkdgIIw2h
— ANI (@ANI) November 18, 2024
जिसकी जैसी भावना, उसको वैसा नजर आता है
बीजेपी प्रवक्ता ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि जिसकी जैसी भावना होती है, उसे 'सेफ' का अर्थ वैसा ही नजर आता है। हमारे नेता पीएम मोदी के नारे 'एक हैं तो सेफ हैं' में , 'सेफ' का अर्थ सुरक्षा से है।
संबित पात्रा ने कहा कि पीएम मोदी इस बात की चिंता करते हैं कि भारत के लोगों को कैसे घुसपैठियों से सुरक्षित रखा जाए। वहीं, सेफ का अर्थ तिजेरी से भी होता है, जिसको राहुल गांधी समझते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस तिजोरी में सेंध मारती है। वर्षों से दादा, परदादा, दादी, पापा-मम्मी सबने मिलकर तिजोरी में सेंध मारने का काम किया है।
एक नजर में समझिए
- विगत दिनों कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने BJP और RSS की तुलना जहरीले सांपों से की थी और कहा था कि जहरीले सांपों को खत्म किया जाना चाहिए।
- सोमवार को राहुल गांधी ने एक पीसी की और बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने धारावी परियोजना को लेकर पीएम मोदी और महाराष्ट्र सरकार को जमकर घेरा।
- आज बीजेपी की ओर से एक पीसी हुई, जिसमें राहुल गांधी के आरोपों पर जवाब संबित पात्रा ने दिया। उन्होंने कांग्रेस के शासन में हुए घोटालों का भी जिक्र किया।
- महाराष्ट्र और झारखंड में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी और 23 नवंबर को नतीजों की घोषणा की जाएगी।
कांग्रेस ने अपने शासन में केवल तिजोरी भरी
बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने घोटालों की एक लिस्ट निकाल कर आरोप लगया कि गांधी परिवार कई दशकों से देश को लूटने में सबसे आगे रहा है। संबित पात्रा ने आगे कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी दोनों ही नेशनल हेराल्ड मामले में आरोपी नंबर 1 और आरोपी नंबर 2 हैं। दोनों फिलहाल जमानत पर बाहर हैं। इन लोगों में बार-बार घोटाला कर के देश को लूटने का काम किया है। पात्रा ने कहा, नेशनल हेराल्ड केस में पांच हजार, एंट्रिक्स-देवास केस में 1 हजार करोड़, अगस्ता-वेस्टलैंड केस में 3600 करोड़, कोल स्कैम में 10 लाख करोड़ 2जी केस में 1 लाख 46 हजार करोड़ का घोटाला कांग्रेस के शासन में हुआ था।