Move to Jagran APP

Kerala News: राष्ट्रीय ध्वज उतारते समय पादरी को लगा बिजली का झटका, करंट लगने से मौत

केरल के मुलेरिया में राष्ट्रीय ध्वज उतारते समय एक चर्च के पादरी बिजली की चपेट में आ गए। करंट लगने से उनकी मौत हो गई। जब पादरी तिरंगा झंडा उतार रहे थे तो ध्वज स्तंभ एक तरफ झुक गया और पास की बिजली लाइन से संपर्क में आ गया। 29 वर्षीय पादरी फादर. मैथ्यू कुडिलिल कन्नूर जिले के इरिट्टी के मूल निवासी थे।

By Agency Edited By: Piyush Kumar Updated: Fri, 16 Aug 2024 01:24 PM (IST)
Hero Image
राष्ट्रीय ध्वज उतारते समय मुलेरिया में एक चर्च के पादरी की मौत हो गई।(फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)
पीटीआई, कासरगोड। स्वतंत्रता दिवस समारोह के बाद गुरुवार को राष्ट्रीय ध्वज उतारते समय मुलेरिया में एक चर्च के पादरी बिजली की चपेट में आ गए। करंट लगने से उनकी मौत हो गई। जब पादरी तिरंगा झंडा उतार रहे थे तो  ध्वज स्तंभ एक तरफ झुक गया और पास की बिजली लाइन से संपर्क में आ गया।

मुलेरिया इन्फैंट जीसस चर्च के पादरी फादर. मैथ्यू कुडिलिल (29) के कुदिलिल कन्नूर जिले के इरिट्टी के मूल निवासी थे।

डेढ़ साल पहले संभाला था पादरी का कार्यभार

एक अन्य पुजारी, सेबिन जोसेफ (28) को चोटों के कारण कर्नाटक के मंगलुरु के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सूत्रों ने कहा कि कुडिलिल ने करीब डेढ़ साल पहले चर्च के पादरी के रूप में कार्यभार संभाला था। उनके परिवार में उनकी मां लिसी और भाई-बहन-लिंटो ऑगस्टिन और बिंटो ऑगस्टीन हैं।