Move to Jagran APP

Climate change: गांव की तुलना में 30 फीसद तेजी से गर्म हो रहे हैं शहर, अर्बन हीट में हो रही है बढ़ोतरी

प्रसिद्ध जर्नल कम्युनिकेशंस अर्थ एंड एनवायरमेंट में प्रकाशित चीन के नानजियांग विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने एक अहम शोध में बताया है कि दुनिया का शहरी इलाका ग्रामीण की तुलना में 29 फीसद तेजी से गर्म हो रहा है।

By Jagran NewsEdited By: Sonu GuptaUpdated: Mon, 03 Oct 2022 09:17 PM (IST)
Hero Image
गांव की तुलना में 30 फीसद तेजी से गर्म हो रहे हैं शहर। (फाइल फोटो)
नई दिल्ली,एजेंसी। गर्मियों में हमारे शहर लोगों का ज्यादा पसीना बहा रहे हैं। तभी सभी लोग गांव की छांव की तरफ भागने को व्याकुल होते हैं। इस सामान्य प्रवृत्ति और सोच की विज्ञानियों ने अपने शोध से अब पुष्टि कर दी है। प्रसिद्ध जर्नल कम्युनिकेशंस अर्थ एंड एनवायरमेंट में प्रकाशित चीन के नानजियांग विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने एक अहम शोध में बताया है कि दुनिया का शहरी इलाका, ग्रामीण की तुलना में 29 फीसद तेजी से गर्म हो रहा है। 2002 से 2021 के बीच विज्ञानियों ने इस अध्ययन में दुनिया के दो हजार से अधिक शहरों के तापमान का अध्ययन किया।

बढ़ रहा धरती का तापमान

शोध के अनुसार दुनिया के हर शहर के दशकवार तापमान में औसतन 0.5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो रही है। जिस तेजी से दुनिया भर में शहरीकरण बढ़ रहा है वह जलवायु परिवर्तन के साथ मिलकर धरती का तापमान और तेजी से बढ़ा रहा है।

पर्याप्त नहीं शहरी पौधारोपण

आमतौर पर गर्म होते शहर और जलवायु परिवर्तन की समस्या को रोकने के लिए हम लोग पौधारोपण को ही रामबाण मान लेते हैं। हालांकि इस शोध में दावा किया गया है कि शहरों में हरियाली बढ़ाने से बढ़ते तापमान में दशकवार महज 0.13 फीसद की कमी लाई जा रही है। लिहाजा हर दशक में शहरों का तापमान पौधारोपण और हरियाली बढ़ाने के तमाम कदमों के बावजूद (0.50-0.13) 0.37 डिग्री सेल्सियस बढ़ता चला जा रहा है।

बड़े शहर हो रहे हैं तेजी से गर्म

शोध के मुताबिक, ज्यादा बड़े शहर 29 फीसद से भी ज्यादा तेजी से गर्म हो रहे हैं। हालांकि शहरों के गर्म होने में सबसे बड़ा हाथ जलवायु परिवर्तन का है। सिर्फ इसी एक वजह के चलते दुनिया के शहरों का हर दशक औसत तापमान 0.30 डिग्री सेल्सियस बढ़ जा रहा है।

अर्बन हीट में हो रही है बढ़ोतरी

आइलैंड इफेक्ट प्रक्रिया गर्मियों के दौरान चलने वाली लू शहरवासियों को ज्यादा अपने लपेटे में ले रही है। ग्रामीण इलाकों की तुलना में उनको ये परेशानी अर्बन हीट आइलैंड इफेक्ट के चलते हो रही है। जब कोई शहर अपने आसपास के ग्रामीण इलाकों से ज्यादा गर्म होता है तो इस प्रक्रिया को अर्बन हीट आइलैंड इफेक्ट कहते हैं। शोध के अनुसार शहरों की हरियाली शहरों के तापमान में कमी तो लाती हैं लेकिन अभी यह नहीं तय किया जा सका है कि इससे अर्बन हीट आइलैंड इफेक्ट में कितनी कमी आती है? समाचार एजेंसी पीटीआई ने शोध के हवाले से  बताया कि भारत और चीन में बढ़ते शहरीकरण से शहरों के तापमान में हर दशक 0.23 फीसद की वृद्धि हो रही है।

यह भी पढ़ें- जलवायु परिवर्तन हमारे अस्तित्व पर खतरा, आर्थिक वृद्धि के मॉडल में बदलाव है समाधान का रास्ता

यह भी पढ़ें- अध्ययन में हुआ खुलासा, जलवायु परिवर्तन ने किया इयान की वर्षा में 10% की वृद्धि