Move to Jagran APP

'PM और CM मुख्य न्यायाधीश के घर आते रहते हैं, लेकिन...', मोदी के गणपति पूजा में शामिल होने पर पहली बार बोले CJI

CJI Chandrachud अपने घर पर मोदी के आने के बाद हुए विवाद पर सीजेआई चंद्रचूड़ का बयान सामने आया है। विवाद को अनावश्यक और अनुचित करार देते हुए मुख्य न्यायाधीश चंद्रचूड़ ने कहा कि राजनीति में शीर्ष पदों पर बैठे लोग सामाजिक अवसरों पर न्यायाधीशों के घर पर जाते हैं लेकिन न्यायपालिका की स्वतंत्रता इतनी गहरी है कि न्यायिक मामलों पर कभी चर्चा नहीं की जाती।

By Jagran News Edited By: Mahen Khanna Updated: Mon, 28 Oct 2024 10:38 AM (IST)
Hero Image
CJI Chandrachud मोदी के साथ मुलाकात पर बोले सीजेआई।
जेएनएन, नई दिल्ली। पिछले महीने गणपति पूजा के लिए प्रधानमंत्री मोदी के घर पर आने के बाद हुए विवाद पर सीजेआई ने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है। इस विवाद को अनावश्यक और अनुचित करार देते हुए भारत के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ ने कहा कि राजनीति में शीर्ष पदों पर बैठे लोग सामाजिक अवसरों पर न्यायाधीशों के घर पर जाते हैं, लेकिन न्यायपालिका की स्वतंत्रता इतनी गहरी है कि न्यायिक मामलों पर कभी चर्चा नहीं की जाती। 

कभी किसी न्यायिक मामले पर चर्चा नहीं होती

सीजेआई ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा कि उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों (सीजे) और उनके बच्चों की शादी या दूसरे त्यौहारों पर कई बड़े राजनीतिक लोग उनसे मिलने उनके घर जाते हैं। इन अवसरों पर उनकी न्यायाधीशों के साथ बैठक भी होती है, लेकिन मैं एक भी ऐसा अवसर नहीं बता सकता, जब सीजेआई या सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों ने कभी भी केंद्र या राज्यों के प्रमुखों के साथ किसी न्यायिक मामले पर चर्चा की हो।

फोटो- सितंबर में सीजेआई चंद्रचूड़ के आवास पर गणपति पूजा के दौरान पीएम मोदी के साथ इसी तस्वीर पर हुआ था विवाद।

सीजेआई की बड़ी बातें

  • सीजेआई चंद्रचूड़ ने कहा, हम लोकतांत्रिक व्यवस्था में अपने कर्तव्यों को जानते हैं और राजनीतिक लोग अपने कर्तव्यों को जानते हैं।
  • कोई भी न्यायाधीश, खासकर सीजेआई या हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, न्यायपालिका की स्वतंत्रता के लिए किसी भी तरह के वास्तविक खतरे को दूर से भी आमंत्रित नहीं कर सकते हैं।
  • इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के तौर पर मुझे एक परंपरा के बारे में पता चला कि शपथ लेने के बाद मुख्य न्यायाधीश सीएम से मिलते हैं और न्यायपालिका के सामने आने वाले बुनियादी ढांचे के मुद्दों पर चर्चा करते हैं। सीएम के साथ दूसरी बैठक हमेशा मुख्य न्यायाधीश के आवास पर होती है। 

सीजेआई ने और क्या कहा?

सीजेआई ने आगे कहा कि हां कुछ मामलों पर वैसे ही विचारों का आदान-प्रदान हो सकता है, लेकिन किसी केस पर चर्चा नहीं की जाती है। उन्होंने कहा कि संविधानिक अदालतों के न्यायाधीशों और राजनीतिक प्रमुखों के बीच इतनी परिपक्वता है कि वे न्यायिक मामलों को किसी भी चर्चा के दायरे से बाहर रखते हैं।

यह भी पढ़ें- 'समाज के लिए करुणा की भावना ने मुझे जज बनाए रखा', सीजेआई चंद्रचूड़ ने दलित छात्र के पक्ष में दिए फैसले की कहानी सुनाई