'सभी के लिए आसान और सुविधाजनक होगी न्यायिक प्रक्रिया', CJI ने बताया ई-सेवा केंद्र शुरू करने का उद्देश्य
संविधान दिवस के मौके पर सुप्रीम कोर्ट में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान भारत के मुख्य न्यायाधीश डी. वाई चंद्रचूड़ ने ई-सेवा केंद्र का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि न्यायपालिका टेक्नोलॉजी को अपनाती है। हमने यह सुनिश्चित करने के लिए सभी अदालतों में ई-सेवा केंद्र भी लॉन्च किया है कि कोई भी नागरिक न्यायिक प्रक्रिया में पीछे न रह जाए।
By AgencyEdited By: Shalini KumariUpdated: Sun, 26 Nov 2023 12:48 PM (IST)
एजेंसी, नई दिल्ली। भारत के मुख्य न्यायाधीश धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ (CJI DY Chandrachud) ने रविवार (26 नवंबर) को कहा कि देश के सभी नागरिकों को न्यायिक प्रक्रिया का लाभ मिले, इसे सुनिश्चित करने के लिए सभी कोर्ट में 'ई-सेवा केंद्र' खोला गया है।
ई-सेवा केंद्र किया लॉन्च
संविधान दिवस के मौके पर सुप्रीम कोर्ट में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने 'ई-सेवा केंद्र' का जिक्र किया। उन्होंने कहा, "न्यायपालिका टेक्नोलॉजी को अपनाती है। हमने यह सुनिश्चित करने के लिए सभी अदालतों में 'ई-सेवा केंद्र' भी लॉन्च किया है कि कोई भी नागरिक न्यायिक प्रक्रिया में पीछे न रह जाए। टेक्नोलॉजी का मतलब हमें खुद को नागरिकों से दूर करना नहीं है, बल्कि हमें नागरिकों को अपने जीवन में ले जाना है।"
डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि हमारे हर एक प्रयास में हमारे नागरिकों की बराबर की भागीदारी होती है। पिछले संविधान दिवस के मौके पर राष्ट्रपति ने कैदियों की बढ़ती संख्या को लेकर चिंता व्यक्त की थी। इस पर जवाब देते हुए सीजेआई ने कहा, "हम अपने न्यायिक प्रक्रिया को पहले से आसान और सबकी पहुंच के लायक बना रहे हैं, ताकि हर कोई इसका लाभ उठा सके और लोगों को बिना वजह जेल में अपने दिन न बिताने पड़ें।"VIDEO | "While the Judiciary embraces technology, we have also launched e-Seva Kendra in all courts to ensure that no citizen is left behind in the judicial process. Technology is not meant to distance us from our citizens but to take us into the lives of our citizens," Chief… pic.twitter.com/echjyzD8pT
— Press Trust of India (@PTI_News) November 26, 2023
यह भी पढ़ें: Mann Ki Baat: Intelligence, Idea और Innovation आज भारतीय युवाओं की पहचान, पीएम मोदी ने शादी को लेकर भी दी खास सलाह