CJI DY Chandrachud: जमानत देने से क्यों डरते हैं जज? मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने बताई वजह
मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने बताया कि निशाना बनाए जाने के डर से जज जमानत देने से हिचकते हैं। बार काउंसिल ऑफ इंडिया के कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि जमानत के मामले में अनिच्छा के कारण ढेरों आवेदन लंबित हैं।
By AgencyEdited By: Manish NegiUpdated: Sun, 20 Nov 2022 09:15 AM (IST)
नई दिल्ली, एजेंसी। देश के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) डीवाई चंद्रचूड़ ने बताया कि आखिर जज जमानत देने से क्यों हिचकते हैं। जजों को जमानत देने से किस बात का डर लगता है? सीजेई चंद्रचूड़ ने कहा कि जमीनी स्तर पर न्यायाधीश निशाना बनाए जाने के डर से जमानत देने से हिचकते हैं। डीवाई चंद्रचूड़ को सम्मानित करने के लिए बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) की ओर से आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि अदालत जमानत के मामलों में फंस रही है क्योंकि जमीनी स्तर पर जमानत देने में हिचकिचाहट है।
जजों को निशाना बनाए जाने का डर- CJI
सीजेआई ने कहा कि जघन्य मामलों में जमानत देने के लिए निशाना बनाए जाने के डर की भावना के कारण जमीनी स्तर पर न्यायाधीश जमानत देने से हिचकते हैं। उन्होंने कहा कि जमानत देने के लिए जमीनी स्तर पर अनिच्छा के कारण अदालत में जमानत आवेदनों की बाढ़ आ गई है। जमीनी स्तर पर न्यायाधीश जमानत देने के लिए अनिच्छुक हैं, क्योंकि जघन्य मामलों में जमानत देने के लिए निशाना बनाए जाने का डर है।