Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

स्वच्छ वायु सर्वे में इंदौर को पहला स्थान, आगरा और ठाणे को दूसरे पायदान पर; जानिए क्या है अन्य शहरों का हाल?

सरकार के स्वच्छ वायु सर्वे में इंदौर को शीर्ष जबकि आगरा और ठाणे को दूसरा और तीसरा स्थान मिला है। राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम का लक्ष्य 2024 तक पीएम 2.5 और पीएम 10 के स्तर में 20 से 30 प्रतिशत की कमी लाना है। कार्यक्रम में 131 शहर शामिल हैं जो लगातार 2011 और 2015 के बीच निर्धारित वायु गुणवत्ता मानक के लक्ष्य को पूरा करने में विफल रहे हैं।

By AgencyEdited By: Anurag GuptaUpdated: Thu, 07 Sep 2023 11:54 PM (IST)
Hero Image
स्वच्छ वायु सर्वे में इंदौर को पहला स्थान (फाइल फोटो)

नई दिल्ली, पीटीआई। सरकार के स्वच्छ वायु सर्वे में इंदौर को शीर्ष जबकि आगरा और ठाणे को दूसरा और तीसरा स्थान मिला है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) द्वारा संचालित स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में शहरों को उनकी ओर से उठाए गए कदमों के आधार पर रैंक किया जाता है। दस लाख से अधिक जनसंख्या श्रेणी में इंदौर, आगरा और ठाणे को शामिल किया गया है।

इसे भी पढ़ें: 'महाकाल लोक' की तर्ज पर चल रहा 'देवी लोक' का निर्माण कार्य, माता के 9 स्वरूप और भव्य शिवलिंग के होंगे दर्शन

क्या है दूसरे शहरों का हाल?

वहीं, तीन से 10 लाख तक की आबादी वाले शहर में महाराष्ट्र के अमरावती ने शीर्ष स्थान हासिल किया है। इसके बाद उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद और आंध्र प्रदेश के गुंटूर का स्थान है।

तीन लाख से कम आबादी वाले शहर में हिमाचल प्रदेश का परवाणू पहले स्थान पर है। हिमाचल का काला अंब और ओडिशा का अंगुल दूसरे और तीसरे स्थान पर रहा है।

राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम का लक्ष्य 2024 तक पीएम 2.5 और पीएम 10 के स्तर में 20 से 30 प्रतिशत की कमी लाना है। कार्यक्रम में 131 शहर शामिल हैं, जो लगातार 2011 और 2015 के बीच निर्धारित वायु गुणवत्ता मानक के लक्ष्य को पूरा करने में विफल रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: CM शिवराज ने सागर मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल का किया लोकार्पण, बोले- भगवान के बाद डॉक्टर्स का दूसरा स्थान

केंद्र ने 2026 तक इन शहरों में प्रदूषक कण के स्तर में 40 प्रतिशत की कमी लाने का नया लक्ष्य निर्धारित किया है।