Move to Jagran APP

क्लीन-ए-थान अभियान को दिखाई हरी झंडी, जैकी श्राफ और अमृता फणडवीस सहित शामिल हुए कई लोग

गोवा सरकार द्वारा क्लीन-ए-थान(CleanAThon) अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान कचरा मुक्ति के इस आयोजन में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत समेत कई फिल्मी हस्तियों ने सफाई अभियान को हरी झंडी दिखाई जिसकी कुछ तस्वीरें अब सामने आई हैं।

By Versha SinghEdited By: Updated: Mon, 28 Nov 2022 12:12 PM (IST)
Hero Image
क्लीन-ए-थान अभियान को दिखाई गई हरी झंडी
गोवा। गोवा सरकार द्वारा क्लीन-ए-थान(CleanAThon) अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान कचरा मुक्ति के इस आयोजन में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत समेत कई फिल्मी हस्तियों ने सफाई अभियान को हरी झंडी दिखाई, जिसकी कुछ तस्वीरें अब सामने आई हैं। गोवा के समुद्र तटों पर घूमने के लिए पर्यटक दुनियाभर से आते हैं। इसे साफ और स्वच्छ रखने के लिए इस अभियान को चलाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- EWS Reservation पर सर्वोच्च न्यायालय का निर्णय आने के बाद कई राज्यों में आरक्षण की सीमा अधिक करने की मची होड़

क्लीन-ए-थान को मिली हरी झंडी

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम की पत्नी अमृता फडणवीस, अभिनेता जैकी श्राफ और करण कुंद्रा ने क्लीन-ए-थान पहल के अनुसार पंजिम के मिरामार बीच पर एक सफाई अभियान में भाग लिया और अभियान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

क्या है अभियान का मकसद

गोवा में पर्यटन प्रति वर्ष 11 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है और इसलिए गोवा के समुद्र तटों को साफ रखने की आवश्यकता भी बढ़ रही है। आपको बता दें क कि इस सफाई अभियान का मुख्य उद्देश्य गोवा के पूरे समुद्र तट को फिर से प्राचीन बनाना है। इतना ही नहीं यह सफाई अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन और मिशन स्वच्छ सागर, सुरक्षित सागर का प्रतिबिंब भी है।

यह भी पढ़ें- Shortage of Pilots in India: क्या भारत में पायलटों की हो रही कमी? अब एयर इंडिया करने जा रही ये प्लान

कार्यक्रम में ये लोग हुए शामिल

इस दौरान इस कार्यकर्म में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस भी शामिल हुईं। साथ ही गोवा सरकार के मंत्री, पंचायत प्रमुख और नगरपालिका प्रमुख भी सफाई अभियान में शामिल हुए।