'मैं मुख्यमंत्री पद छोड़ना चाहता हूं, लेकिन...' अशोक गहलोत बोले- हाईकमान जो फैसला करेगा, मुझे मंजूर
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं। उन्होंने सोमवार (7 अगस्त) को एक कार्यक्रम में बोलते हुए अपने विरोधियों को करारा जवाब दिया गहलोत ने कहा कि मैं कई बार सोचता हूं कि मुख्यमंत्री का पद छोड़ दूं लेकिन सीएम पद मुझे नहीं छोड़ता है। उन्होंने इशारों में पार्टी हाईकमान के अपने साथ होने की बात कही।
By Jagran News NetworkEdited By: Jagran News NetworkUpdated: Tue, 08 Aug 2023 09:05 AM (IST)
राजस्थान, ऑनलाइन डेस्क। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं। उन्होंने सोमवार (7 अगस्त) को एक कार्यक्रम में बोलते हुए अपने विरोधियों को करारा जवाब दिया, गहलोत ने कहा कि मैं कई बार सोचता हूं कि मुख्यमंत्री का पद छोड़ दूं, लेकिन सीएम पद मुझे नहीं छोड़ता है।
सीएम गहलोत ने एक घटना को याद करते हुए कहा कि एक महिला ने उन्हें राज्य के सीएम के रूप में बने रहने के लिए कहा और उनके साथ उनकी बातचीत हुई। इस घटना को याद करते हुए उन्होंने कहा, "कई बार मैं सोचता हूं कि मुझे मुख्यमंत्री पद छोड़ देना चाहिए लेकिन मुख्यमंत्री पद मुझे नहीं छोड़ रहा है। मैं जो भी कहता हूं, सोच-विचारकर कहता हूं। कोई भी बात सोच-समझकर बोलनी चाहिए..."
#WATCH | Recounting an incident when a woman told him to continue as the CM of the state & his conversation with her, Rajasthan CM Ashok Gehlot says, "...many a time I think that I should leave the Chief Ministerial post but the Chief Ministerial post is not leaving me. Whatever… pic.twitter.com/Ivk9WJncQS
— ANI (@ANI) August 8, 2023