Telangana: महात्मा गांधी के विचारों से प्रेरित है तेलंगाना मॉडल, सीएम केसीआर ने कहा- देश के लिए बना मार्गदर्शक
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (K. Chandrashekar Rao) ने कहा कि तेलंगाना मॉडल देश के लिए एक मार्गदर्शक जैसा बन गया है। उन्होंने कहा कि तेलंगाना राज्य का सपना भी गांधीवादी तरीके से आंदोलन को अपनाकर ही संभव हो पाया। उन्होंने कहा कि राज्य समावेशी और व्यापक विकास मॉडल के साथ तेजी से आगे बढ़ रहा है और तेलंगाना देश के लिए एक मर्गदर्शक जैसा बन गया है।
राज्य की कल्याणकारी योजना गांधी विचारधारा से प्रेरित
तेलंगाना पर क्या बोले केसीआर?
उन्होंने कहा कि तेलंगाना राज्य का सपना भी गांधीवादी तरीके से आंदोलन को अपनाकर ही संभव हो पाया। हालांकि, इस दौरान कुछ ताकतों ने कहा था कि यह एक हिंसात्मक आंदोलन है। उन्होंने कहातेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के गठन के बाद मैंने साफ-साफ कहा था कि तेलंगाना के लिए होने वाला आंदोलन में किसी प्रकार की हिंसा नहीं होगा। हालांकि, कई लोग मुझसे इस बात को लेकर सहमत नहीं थे, लेकिन इस बार पर सभी राजी हो गए थे कि मैंने जो भी रास्ता चुना था वह सही था और सभी ने इसके लिए मेरा समर्थन किया था। मैंने टीआरएस के गठन के दौरान ही फैसला कर लिया था कि इस आंदोलन में कुछ भी हो जाए हिंसा का मार्ग नहीं अपनाना है।