Move to Jagran APP

Andhra Pradesh: CM नायडू ने द्वारका तिरुमाला राव को आंध्र प्रदेश का नया डीजीपी किया नियुक्त, पूर्व DGP का हुआ तबादला

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने चौधरी द्वारका तिरुमाला राव को राज्य का नया पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया है। बता दें कि मुख्य सचिव नीरव कुमार प्रसाद ने बुधवार रात एक आदेश जारी कर 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी को डीजीपी (समन्वय) के पद पर स्थानांतरित कर दिया जो वर्तमान में सार्वजनिक परिवहन विभाग के आयुक्त हैं।

By Jagran News Edited By: Versha Singh Updated: Thu, 20 Jun 2024 10:35 AM (IST)
Hero Image
द्वारका तिरुमाला राव बने आंध्र प्रदेश के नए डीजीपी (फाइल फोटो)
पीटीआई, अमरावती। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने चौधरी द्वारका तिरुमाला राव को राज्य का नया पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया है।

मुख्य सचिव नीरव कुमार प्रसाद ने बुधवार रात एक आदेश जारी कर 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी को डीजीपी (समन्वय) के पद पर स्थानांतरित कर दिया, जो वर्तमान में सार्वजनिक परिवहन विभाग के आयुक्त हैं और उन्हें अगले आदेश तक डीजीपी (पुलिस बल के प्रमुख) का पूर्ण अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।

एक अलग आदेश में कहा गया है कि मौजूदा डीजीपी हरीश कुमार गुप्ता का तबादला कर उन्हें प्रमुख सचिव (गृह) के पद पर तैनात किया गया है।

चुनाव आचार संहिता लागू होने के समय राजेंद्रनाथ रेड्डी की जगह गुप्ता को डीजीपी नियुक्त किया गया था।

यह भी पढ़ें- दलाई लामा से अमेरिकी सांसदों की मुलाकात पर भड़का चीन, कहा- अलगाववादी गतिविधियों से दूर रहें


यह भी पढ़ें- कंचनजंघा एक्सप्रेस दुर्घटना में दिखी स्टेशन मास्टर से लेकर गार्ड तक की गलती, अभी दो दिन और होगी जांच