Tamil Nadu: सीएम स्टालिन ने महिलाओं को दी सौगात, प्रतिमाह मिलेंगे एक हजार रुपये, अनुदान योजना का किया उद्घाटन
Tamil Nadu द्रविण दिग्गज सीएम अन्नादुरई की 115वीं जयंती पर एम स्टालिन ने प्रदेश की महिलाओं को सौगात दी है। मुख्यमंत्री एम स्टालिन ने कांचीपुरम में शुक्रवार को कलैगनार महलिर उरीमाई थोगई थिट्टम (कलैगनार महिला अधिकार अनुदान योजना) का उद्घाटन किया। कलैगनार महिला अधिकार अनुदान योजना के तहत प्रदेश की पात्र महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार रुपये का अनुदान मिलेगा।
By AgencyEdited By: Shashank MishraUpdated: Fri, 15 Sep 2023 10:13 PM (IST)
कांचीपुरम, पीटीआई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम स्टालिन ने राज्य की महिलाओं को सौगात दी है। कांचीपुरम में शुक्रवार को मुख्यमंत्री स्टालिन ने कलैगनार महलिर उरीमाई थोगई थिट्टम (कलैगनार महिला अधिकार अनुदान योजना) का उद्घाटन किया। योजना के तहत पात्र महिलाओं के बैंक खातों में प्रतिमाह एक हजार रुपये भेजे जाएंगे।
द्रविण दिग्गज सीएम अन्नादुरई की 115वीं जयंती पर स्टालिन ने योजना शुरू करने से पहले उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है कि योजना की शुरुआत द्रविड़ आइकन सीएन अन्नादुरई की जयंती पर हुआ।
योजना का नाम दिवंगत द्रमुक संरक्षक करुणानिधि के नाम पर रखा गया है। करुणानिधि को कलैगनार के नाम से भी जाना जाता है, जिसका अर्थ है प्रतिष्ठित कलाकार।ये भी पढ़ें: बड़े बुरे फंसे उदयनिधि स्टालिन, अब मुंबई में DMK नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज; इन राज्यों में भी हुए FIR
सरकार ने योजना में लाभार्थियों के रूप में 1.06 करोड़ महिलाओं की पहचान की है। गत जुलाई में धर्मपुरी में योजना में पंजीकरण कराने के लिए शिविर का उद्घाटन किया था। इस दौरान उन्होंने योजना को क्रांतिकारी बताया था। इससे करोड़ों महिलाओं के जीवन में पुनर्जागरण होगा।प्रतिवर्ष 12 हजार रुपये से महिलाओं को काफी मदद मिलेगी। इससे उन्हें जीवनस्तर में सुधार करने, आत्मसम्मान से जीवन जीने और गरीबी उन्मूलन में सहायता मिलेगी।
ये भी पढ़ें: सनातन पर विवादित टिप्पणी करने वाले उदयनिधि ने अब हिंदी को लेकर शाह के बयान को बताया बेतुका