Move to Jagran APP

Kerala: CM विजयन ने की RSS और जमात-ए-इस्लामी की बैठक की आलोचना, मांगा स्पष्टीकरण

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने RSS के साथ बातचीत करने के लिए जमात-ए-इस्लामी की आलोचना की। साथ ही उन्होंने स्पष्टीकरण की मांग की है। उन्होंने कहा कि जमात-ए-इस्लामी नेतृत्व को स्पष्ट करना चाहिए कि आरएसएस के साथ क्या चर्चा हुई और बैठक की किस संबंध में की गई थी।

By Jagran NewsEdited By: Preeti GuptaUpdated: Sat, 18 Feb 2023 09:03 AM (IST)
Hero Image
CM विजयन ने की RSS और जमात-ए-इस्लामी की बैठक की अलोचना
तिरुवनंतपुरम, एएनआई। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने RSS के साथ बातचीत करने के लिए जमात-ए-इस्लामी की आलोचना की। शनिवार को एक बयान में विजयन ने कहा कि मतभेदों के बावजूद जमात-ए-इस्लामी का यह रुख कि संघ परिवार के साथ चर्चा की जरूरत है, मुस्लिम संगठन के पाखंड को दर्शाता है। पिछले महीने दिल्ली में हुई जमात-ए-इस्लामी और आरएसएस के बीच हुई बातचीत पर निशाना साधते हुए विजयन ने कहा कि जमात-ए-इस्लामी नेतृत्व को स्पष्ट करना चाहिए कि आरएसएस के साथ क्या चर्चा हुई और बैठक की किस संबंध में की गई थी।

जमात-ए-इस्लामी- RSS वह संगठन जिसे बातचीत के माध्यम से सुधारा जा सकता है

"जमात-ए-इस्लामी ने आरएसएस को लेकर यह तर्क दिया कि यह एक ऐसा संगठन है जिसे बातचीत के माध्यम से सुधारा और बदला जा सकता है। ठीक इसी तरह जैसे कि एक तेंदुए के प्रिंट को नहलाने से धोया जा सकता है ।इससे भी अजीब बात यह है कि "जमात-ए-इस्लामी ने यह तर्क दिया कि यह चर्चा देश के प्रशासन को नियंत्रित करने वाले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के समक्ष भारतीय अल्पसंख्यकों की आम समस्याओं को प्रस्तुत करने के लिए आयोजित की गई थी।

"जमात-ए-इस्लाम को किसने दिया अल्पसंख्यकों की रक्षा का पूर्ण अधिकार"

केरल की सीएम ने दोनों की मुलाकात की कड़ी अलोचना की है। उन्होंने कहा कि "जमात-ए-इस्लाम को अल्पसंख्यकों की रक्षा का पूर्ण अधिकार किसने दिया? उन्होंने कहा कि बैठक का विषय कुछ भी हो लेकिन यह देश के अल्पसंख्यकों की मदद करने के लिए नहीं है। अल्पसंख्यकों की सुरक्षा का मतलब धर्मनिरपेक्षता की सुरक्षा है। उन्होंने आगे कहा कि क्या ये आयोजक हैं जो नहीं जानते कि कौन व्यवधान डाल रहा है।" अगर हम ऐसे लोगों से बातचीत करते हैं तो धर्मनिरपेक्षता और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा कैसे संभव हो सकती है?

यह भी पढ़े- गंगा-ब्रह्मपुत्र के मैदान वाले छह राज्यों में सात करोड़ से अधिक लोगों पर आर्सेनिक का खतरा

धर्मनिरपेक्ष समुदाय आरएसएस की नीति के खिलाफ कर रहा संघर्ष-सीएम

पिनराई विजयन ने कहा कि देश में "धर्मनिरपेक्ष समुदाय" आरएसएस की "अति हिंदुत्व राजनीति" के खिलाफ कड़ा संघर्ष कर रहा है। उन्होंने कहा, "इस बिंदु पर, ऐसी कार्रवाइयां आरएसएस के एजेंडे के पक्ष में हैं। इस बात के और सबूत की जरूरत नहीं है कि सांप्रदायिक संगठन धर्मनिरपेक्षता और लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ लड़ने में एक-दूसरे की मदद कर रहे हैं।"

यह भी पढ़े-MahaShivaratri: शिवरात्रि के अवसर पर मंदिरों में उमड़े शिवभक्त, उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में हुई भस्म आरती