Move to Jagran APP

सीएनआर राव को मटीरीअल रिसर्च के लिए अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार

जवाहर लाल नेहरू सेंटर फॉर एडवांस साइंटीफिक रिसर्च की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक राव को यह अवार्ड 29 नवंबर को बोस्टन में एमआरएस की बैठक के दौरान प्रदान किया जाएगा।

By Abhishek Pratap SinghEdited By: Updated: Sat, 23 Sep 2017 06:08 PM (IST)
Hero Image
सीएनआर राव को मटीरीअल रिसर्च के लिए अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार

बेंगलुरु, प्रेट्र : प्रख्यात वैज्ञानिक प्रोफेसर सीएनआर राव ऐसे पहले एशियाई बन गए हैं जिन्हें मटीरीअल रिसर्च के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए प्रतिष्ठित 'वोन हिप्पल अवार्ड' के लिए चुना गया है।

यह अवार्ड अमेरिका स्थित मटीरीअल्स रिसर्च सोसायटी (एमआरएस) का सर्वोच्च सम्मान है। प्रशस्ति पत्र में नैनोमटीरीअल्स, ग्राफीन, 2डी मटीरीअल्स, सुपरकंडक्टीविटी और कोलोसल मैग्नेटोरेसिस्टेंट पर राव के महत्वपूर्ण योगदान का उल्लेख किया गया है।

जवाहर लाल नेहरू सेंटर फॉर एडवांस साइंटीफिक रिसर्च की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक राव को यह अवार्ड 29 नवंबर को बोस्टन में एमआरएस की बैठक के दौरान प्रदान किया जाएगा। भारत रत्न सीएनआर राव इस सेंटर के संस्थापक अध्यक्ष हैं। इस अवार्ड में नकद राशि, ट्राफी और एक डिप्लोमा प्रदान किया जाता है।

यह भी पढ़ें: स्वच्छ भारत की एक तस्वीर यह भी, यहां कचरे का नामोनिशान तक नहीं