Coaching Incident: 'कोचिंग सेंटर गैस चैंबर के समान', छात्रों की मौत पर भड़के उपराष्ट्रपति; बताया- पैसे छापने की मशीन
राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि कोचिंग एक फलता-फूलता उद्योग बन गया है। उन्होंने इसे गैस चैंबर करार देते हुए कहा कि इसके लिए अखबारों में भी विज्ञापन दिए जाते हैं जिसकी जांच की जानी चाहिए। राज्यसभा के सभापति ने शनिवार को दिल्ली में एक IAS कोचिंग सेंटर में पानी भरने से शनिवार शाम तीन छात्रों की डूबकर हुई मौत मामले में यह बात कही।
छात्रों से वसूली जाती है मोटी रकम
#WATCH | Vice President and Rajya Sabha Chairman Jagdeep Dhankhar says, "Coaching has become a flourishing industry with high returns and the kind of advertisements, I said, need to be examined. Every penny spent on advertisement is coming from the student. Every new building is… pic.twitter.com/51uyfcpc6K
— ANI (@ANI) July 29, 2024
कोचिंग उच्च रिटर्न वाला एक फलता-फूलता उद्योग बन गया है। जब भी हम अखबार पढ़ते हैं तो एक या दो पन्ने विज्ञापनों के होते हैं। विज्ञापन पर खर्च किया जाने वाला पैसा छात्रों से आ रहा है, हर नई इमारत छात्रों से आ रही है।- जगदीप धनखड़, राज्यसभा के सभापति