Move to Jagran APP

Kerala: कोचीन एयरपोर्ट से जब्त हुआ विदेशी मूल का सोना, AIU के अधिकारी कर रहे मामले की जांच

AIU के अधिकारियों ने कोचीन हवाई अड्डे से सोने के बटन अंगूठी और हेयर क्लिप जब्त की है। बता दें कि अधिकारियों ने हवाई अड्डे पर यात्री को रोका और उसकी तलाशी ली। जिसके बाद उसके कब्जे से सोने की चीजें बरामद की गई।

By Jagran NewsEdited By: Versha SinghUpdated: Fri, 03 Nov 2023 09:51 AM (IST)
Hero Image
कोचीन एयरपोर्ट ने जब्त हुआ विदेशी मूल का सोना
एएनआई, केरल। कोचीन हवाई अड्डे से विदेशी मूल का सोना जब्त किया गया है। इसकी जानकारी AIU के अधिकारियों ने दी।

मिली जानकारी के अनुसार, एआईयू (Air Intelligence Unit) के अधिकारियों ने 2 नवंबर को कोचीन हवाई अड्डे पर एक यात्री को रोका और उसके कब्जे से विदेशी मूल के सोने के बटन, अंगूठी और हेयर क्लिप जब्त की।

बता दें कि जींस की तीन जोड़ी में बटन सिले हुए थे। जब्त किए गए कुल 216 ग्राम सामान की कीमत 11,63,981 रुपये है।

अधिकारियों ने कहा कि केरल के कोचीन हवाई अड्डे पर एयर इंटेलिजेंस यूनिट (एआईयू) ने 2 नवंबर को एक यात्री को रोका और 11 लाख रुपये से अधिक मूल्य के पांच सोने के बटन, एक अंगूठी और एक हेयरक्लिप जब्त किया।

सीमा शुल्क विभाग के एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, AIU बैच के अधिकारियों द्वारा की गई प्रोफाइलिंग के आधार पर, हमने एक यात्री को रोका, जो उड़ान संख्या एआई 934 से दुबई से आया था। जांच के दौरान, तीन जोड़ी जींस में पांच बटन लगे हुए थे। व्यक्तिगत तलाशी के दौरान एक हेयर क्लिप और एक अंगूठी कुल 216 ग्राम बरामद की गई। उसे सीए-1962 की संबंधित धाराओं के तहत जब्त कर लिया गया।

आगे की कार्यवाही चल रही है।

पिछले महीने की शुरुआत में, कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के सीमा शुल्क अधिकारियों ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया और 488.50 ग्राम वजन की विदेशी मूल की 24 कैरेट सोने की अंगूठियां और 130.80 ग्राम वजन के सोने के आभूषण जब्त किए।

बरामद सोने का वजन 619.30 ग्राम है, जिसकी कीमत 33.35 लाख आंकी गई है।

गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान कोझिकोड के सादिक मुहम्मद के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें- Tamil Nadu: मंत्री ईवी वेलु के घर पर पड़ा इनकम टैक्स का छापा, टीम कर रही वित्तीय संस्थान की जांच

यह भी पढ़ें- Breakfast With News: PM मोदी करेंगे व‌र्ल्ड फूड इंडिया के दूसरे संस्करण का उद्घाटन, इजरायल-हमास युद्ध समेत इन बड़ी खबरों पर रहेगी नजर