Coimbatore Car Blast Case: कोयंबटूर कार बम विस्फोट मामले में दो और गिरफ्तार, आरोपितों की संख्या 11 हुई
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को तमिलनाडु में कोयंबटूर जिले में कोट्टई ईश्वरन मंदिर के सामने हुए विस्फोट मामले में दो और लोगों को गिरफ्तार किया है। कोयंबटूर निवासी शेख हिदायतुल्ला और सनोफर अली को गिरफ्तार किया गया है।
By AgencyEdited By: Mohd FaisalUpdated: Thu, 29 Dec 2022 12:55 AM (IST)
नई दिल्ली, एजेंसी। तमिलनाडु के कोयंबटूर में मंदिर के बाहर हुए कार बम विस्फोट मामले में बुधवार को दो और आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में गिरफ्तार आरोपितों की संख्या 11 हो गई है। बता दें कि कोयंबटूर निवासी शेख हिदायतुल्ला और सनोफर अली को गिरफ्तार किया गया है।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी के प्रवक्ता ने क्या कहा
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) के एक प्रवक्ता ने कहा कि मामले की जांच के दौरान इस तरह के संकेत मिले कि आतंकी हमले के लिए आपराधिक साजिश में कोयंबटूर निवासी शेख हिदायतुल्ला और सनोफर अली की संलिप्तता थी। इसके बाद दोनों को गिरफ्तार किया गया। दीपावली की पूर्व संध्या पर 23 अक्टूबर को कोट्टई ईश्वरन मंदिर के बाहर विस्फोटकों से लदी कार में हुए विस्फोट मामले की जांच एनआइए कर रही है।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने जारी किया बयान
NIA ने एक बयान में कहा कि आरोपी जेम्स मुबीन आईएसआईएस के प्रति निष्ठा की शपथ लेने के बाद आत्मघाती हमला करने और समुदाय में आतंक फैलाने के इरादे से मंदिर परिसर को नुकसान पहुंचाने की योजना बना रहा था। एनआईए ने कहा जांच से पता चला है कि आरोपी व्यक्तियों ने फरवरी 2022 में इरोड जिले के सत्यमंगलम वन के असनूर और कदंबूर के जंगली क्षेत्रों के आंतरिक इलाकों में एक आपराधिक साजिश रची थी।मंगलुरु में भी हुआ इसी तरह का विस्फोट
बता दें कि 19 नवंबर को मंगलुरु में इसी तरह का एक आतंकी हमला हुआ था, जिसमें एक ऑटोरिक्शा में विस्फोट हुआ था। बाद में पता चला कि आरोपी मोहम्मद शरीक कोयम्बटूर कार विस्फोट में मरे जमीशा मुबीन का परिचित था। एनआईए दोनों धमाकों में बाहरी और आंतरिक ताकतों की भूमिका को जोड़ रही है।आतंकी इकोसिस्टम को पूरी तरह से ध्वस्त करने की जरूरत, तभी लड़ाई होगी पूरी : अमित शाह