Weather Update: पहाड़ों पर शीतलहर का प्रकोप, वैलेंटाइन डे तक मैदानी इलाकों में बारिश का अलर्ट; जानें अन्य राज्यों का हाल
Weather Update राजधानी दिल्ली में तीनों पहर मौसम का मिजाज बदला नजर आ रहा है। सोमवार के मौसम की बात करें तो सुबह हल्का कोहरा होगा और सर्द हवाओं के साथ ठंड महसूस की जाएगी। दिन में आकाश साफ रहेगा तो वहीं शाम में तेज हवाएं चलेगी। मौसम विभाग के अनुसार 14 फरवरी से देश के अलग-अलग राज्यों में बारिश की संभावना है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Weather Update: दिल्ली में ठंडी हवाओं के कारण ठंडक बरकरार है। सुबह के समय सर्द हवाएं और शाम को हल्की ठिठुरन वाली ठंड महसूस की जा रही है। जहां दिन में खिली धूप देखने को मिलती है वहीं सुबह, शाम और रात तीनों पहर के मौसम का मिजाज बदला नजर आता है। वहीं कई इलाकों में बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, 14 फरवरी से देश के अलग-अलग राज्यों में बारिश की संभावना है।
कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार सुबह हल्का कोहरा होगा। दिन में आकाश साफ रहेगा। बाद में शाम को आकाश में हल्के बादल छा सकते हैं। अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। बुधवार को हल्की वर्षा या बूंदाबांदी भी हो सकती है।यह भी पढ़ें- Weather Update: सुबह, दोपहर और शाम... तीनों बार बदला-बदला रहेगा मौसम, दिल्ली-NCR में जानें कोहरा और सर्दी को लेकर पूर्वानुमान
बिहार में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी
बिहार में मौसम शुष्क बना हुआ है। कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार 13 और 14 फरवरी को प्रदेश के दक्षिण-पश्चिम एवं दक्षिण-मध्य भागों में मेघ गर्जन, वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।यह भी पढ़ें- Bihar Weather Today: बदलने वाला है बिहार का मौसम... इन जिलों में होगी बारिश, मेघ गर्जन और वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी
पहाड़ों पर शीतलहर का प्रकोप
हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के बाद अब लोगों को शीत लहर सता रहा है। शिमला शहर काे छोड़कर बाकी सभी प्रमुख शहरों में न्यूनतम तापमान सामान्य से कम दर्ज किया गया है। प्रदेश में अगले एक सप्ताह तक मैदानी क्षेत्राें में लाेगाें काे इसी तरह ठंड का सामना करना पड़ सकता है। माैसम विभाग ने 16 फरवरी तक प्रदेश में सभी स्थानों पर माैसम के साफ बने रहने की संभावना जताई है। इससे प्रदेश के मैदानी क्षेत्राें में काेहरे की स्थिति बनी हुई है।
यह भी पढ़ें- Himachal Weather: शिमला में न्यूनतम तापमान बढ़ा, पांच शहरों में कोहरे का येलो अलर्ट... बारिश व हिमपात की संभावना