Move to Jagran APP

मणिपुर में ASP के अपहरण के विरोध में सैकड़ों कमांडो ने किया प्रदर्शन, हथियार नीचे रखकर जताया विरोध

मणिपुर में इंफाल घाटी क्षेत्र के चार जिलों के सैकड़ों कमांडो कर्मियों ने एक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के आवास पर भीड़ के हमले और अपहरण के खिलाफ बुधवार को हथियार नीचे रखकर प्रतीकात्मक रूप से विरोध जताया। मैतेयी संगठन अरामबाई तेंगगोल के 200 कैडरों ने मंगलवार रात इंफाल के वांगखेई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित मायेंगबाम के आवास पर हमला कर उनका अपहरण कर लिया था।

By Jagran News Edited By: Devshanker Chovdhary Updated: Wed, 28 Feb 2024 09:37 PM (IST)
Hero Image
मणिपुर में कमांडो कर्मियों ने एएसपी के अपहरण का विरोध किया।
पीटीआई, इंफाल। मणिपुर में इंफाल घाटी क्षेत्र के चार जिलों के सैकड़ों कमांडो कर्मियों ने एक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के आवास पर भीड़ के हमले और अपहरण के खिलाफ बुधवार को हथियार नीचे रखकर प्रतीकात्मक रूप से विरोध जताया।

एएसपी का हुआ था अपहरण

मैतेयी संगठन अरामबाई तेंगगोल के 200 कैडरों ने मंगलवार रात इंफाल के वांगखेई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित मायेंगबाम के आवास पर हमला कर उनका अपहरण कर लिया था। हालांकि, केंद्रीय और राज्य बलों ने उनके आवास से लगभग तीन किलोमीटर दूर क्वाकीथेल इलाके से मुक्त करा लिया था।

इसमें कहा गया है कि पूर्वोत्तर राज्य की राजधानी में हुई इस घटना के दौरान दो लोग घायल हुए। हमलावरों ने परिसर में खड़े चार वाहनों के शीशे तोड़ने के अलावा खिड़कियों के शीशे और गमले तोड़ दिये थे।

कमांडो कर्मियों ने जताया विरोध

एक अधिकारी ने कहा कि हमले के विरोध में इंफाल पश्चिम जिले के कमांडो कर्मियों ने अपने-अपने परिसर में हथियार नीचे रखकर विरोध जताया। इंफाल पूर्व, बिष्णुपुर और थौबल जिलों में कमांडो इकाइयों के कर्मियों ने भी ऐसा ही किया।