'निजी निवेश को रोकने के लिए कांग्रेज को जिम्मेदार ठहराना सही नहीं', जयराम रमेश का वित्त मंत्री पर आरोप
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि भारत की छवि को नुकसान पहुंचाने और विदेशी निवेशकों को यह संदेश देने की साजिश रची जा रही है कि देश निवेश के लिए सुरक्षित नहीं है। कांग्रेस महासचिव संचार प्रभारी जयराम रमेश ने अब निर्मला सीतारमण पर निशाना साधा। उन्होंने कहा निजी निवेश को रोकने के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराना हताशा है।
पीटीआई, नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के निवेश वाले बयान पर कांग्रेस महासचिव संचार प्रभारी जयराम रमेश ने निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'भारत में निजी निवेश, घरेलू और विदेशी जो भारत की आर्थिक वृद्धि को तेज करने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, अभी भी बहुत सुस्त है और तेजी से बढ़ने से इनकार कर रहा है।'
जयराम रमेश ने आगे कहा, यह कॉर्पोरेट टैक्स में भारी कटौती और गैर-जैविक प्रधान मंत्री और उनके चीयरलीडर्स और ढोल बजाने वालों की तरफ से आक्रामक पीआर के बावजूद है।
'निवेश के फैसले विपक्षी दल के शब्दों से तय होते हैं'
जयराम रमेश ने ये भी कहा, "अब वित्त मंत्री इस पहेली का जवाब लेकर आई हैं। कल लोकसभा में उन्होंने निजी निवेश को रोकने के लिए कांग्रेस के दुष्प्रचार को जिम्मेदार ठहराया। यह सरासर हताशा है।" रमेश ने कहा, वह अब यह सोचकर लाचारी जता रही हैं कि बोर्ड रूम में निवेश के फैसले मुख्य विपक्षी दल के शब्दों से तय होते हैं, न कि सत्ता में सरकार के कार्यों से।दरअसल विपक्ष पर हमला करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि भारत की छवि को नुकसान पहुंचाने और विदेशी निवेशकों को यह संदेश देने की साजिश रची जा रही है कि देश निवेश के लिए सुरक्षित नहीं है।